दो साल पहले कॅरियर शुरू किया था माही ने
नीरज सोनी. छतरपुर। सबसे बड़ा कलाकार फेम एवं परम अवतार श्रीकृष्ण सीरियल की नन्हीं राधा छतरपुर की माही सोनी की लगातार अपनी छोटी उम्र में बड़ा कमाल कर रही है। अपनी अभिनय कला से माही ने कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। हालही में माही की एक जो मैसेंजर शॉर्ट फिल्म आई है वह देशभर में धूम मचा रही है।
माही ने अपने कॅरियर की पहली सोर्ट फिल्म डार्विन बंदर में काम ? किया है। यह फिल्म यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया में खूब देखी जा रही है। इस फिल्म में माही सोनी ने बड़ी मासूमियत से सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया है।
फिल्म में दिया गया यह मैसेज :
पांच मिनट की शॉर्ट फिल्म डार्विन बंदर में माही सोनी ने एक मासूम बच्ची का अभिनय किया है। फिल्म की शुरुआत सांप्रदायिक दंगों की आग से होती है। इस बीच अपने पिता के साथ जान बचाकर भागती बच्ची के रूप में माही पर्दे पर आती है। दंगाईयों का कत्लेआम देखकर माही सिहर उठती है। इस बीच वह अपने पिता से सवाल करती है कि यह लोग क्यों लड़ रही हैं। मासूम सवाल का जवाब देते हुए उसके पिता बताते हैं कि यह लोग अपने मजहब के नाम पर लड़ते हैं। इनके हाथ में उनके धर्म के झंडे हैं। माही का सवाल होता है कि हमारे देश का झंडा तो तिरंगा है। इसके बाद वह एक फटे पोस्टर को उठाकर पिता से सवाल करती है कि यह क्या है। पिता बताते हैं कि पहले इंसान बंदर था। लेकिन जैसे-जैसे उसकी समझ बढ़ती गई तो उनकी पूंछ छोटी होती चली गई। अंत में माही कहती है कि यह पूंछ गायब नहीं हुई है, बल्कि इंसानों ने अपनी पूंछ का डंडा बनाकर उस पर संप्रदाय का झंडा लगा लिया है। सद्भाव भरे संदेश के साथ फिल्म खत्म हो जाती है।
दो साल पहले कॅरियर शुरू किया था माही ने :
छतरपुर के मातवाना मोहल्ला में रहने वाले विकास सोनी की बेटी माही ने दो साल पहले ही अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। पांच साल की उम्र तक उसने अपनी नृत्य कला की दम पर छोटे पर्दे पर आने वाले टैलेंट शो में जगह बना ली। इसके बाद सबसे बड़े कलाकार के रूप में चुनी गई। इसी बीच उसकी अभिनय कला निखरी और माही को परम अवतार श्रीकृष्ण सीरियल में राधा की मुख्य भूमिका मिल गई। इसके बाद से अब उसका फिल्मी कॅरियर शुरू हो गया। माही के पास एक साथ कई फिल्मों के ऑफर है। अभी वह तीन फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम कर रही है।