
गल्ला व्यापारी की घर में घुसकर हत्या, इस इरादे से आए थे बदमाश, VIDEO
मध्य प्रदेश के छतरपुर के अंतर्गत आने वाले सिटी कोतवाली थाना इलाके के पठापुर रोड पर रहने वाले एक गल्ला व्यापारी की घर में घुसकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रहा है कि, बदमाश घर में चोरी करने घुसे थे, इसी दौरान गल्ला व्यापारी से उनका सामना होने पर आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या की वारदात शुक्रवार देर रात को घटी है। व्यापारी के परिजन रात में घर की छत पर सोने चले गए थे। इस दौरान घर के भीतर गल्ला व्यापारी अकेले थे। लेकिन, घर वाले जब सुबह 6 बजे उठकर घर के अंदर आए तो व्यापारी तो उन्हें खून से सनी व्यापारी की लाश मिली।
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अफसर
घटना के बाद परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी लगते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर एसपी, सीएसपी समेत पुलिस के सभी आला अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल, इस घटनाक्रम के बारे में कोई भी पुलिस अफसर स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं कर रहा है।
हत्या के कारण तलाश रही पुलिस
आपको बता दें कि, शहर के पठापुर रोड पर रहने वाले गल्ला व्यापारी धन प्रसाद जैन के घर में शुक्रवार रात धारदार हथियार लेकर कुछ बदमाश घुस आए और उनकी हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारी का शव खून से लथपथ पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि, व्यापारी की हत्या चोरी के इरादे से की गई है। लेकिन, अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है। घटना के बाद मौके पर एसपी सचिन शर्मा, सीएसपी लोकेंद्र सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली अरविंद दांगी समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
11 Mar 2023 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
