- नामांकन फार्म खरीदने में जुटे रहे पार्टी के बागी नेता
छतरपुर/बिजावर/नौगांव। जिले में प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद अब नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को धनतेरस के मौके पर बिजावर विधानसभा मुख्यालय पर कांग्रेस प्रत्याशी शंकरप्रताप सिंह बुंदेला मुन्ना राजा ने भारी तामझाम के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी, स्थानीय नेता राजेश शर्मा सटई और पूर्व जनपद अध्यक्ष सरमन पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। दूसरी ओर इसी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमित भटनागर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। वहीं महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह भंवर राजा ने सादगी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित ने भी अपना पर्दा दाखिल कर दिया। स्थानीय पार्टी नेताओं के विरोध के बीच उन्होंने भाजपा से अपना नामांकन जमा किया। इसके अलावा जिलेभर में विधानसभा से चुनाव लडऩे के लिए लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे।
मुन्ना राजा ने नामांकन भरकर शुरू किया प्रचार अभियान :
बिजावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक शंकरप्रताप सिंह बुंदेला मुन्ना राजा ने सोमार को धनतेरस के दिन अपना चुनाव नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने बिजावर के मुख्य मार्गों से रैली निकालते हुए चुनावी शंखनाद किया। बिजावर तहसील में नामंकन फार्म जमा करने के बाद दोनों नेताओं ने जनता को संबोधित किया। शंकर प्रताप सिंह ने कहा कि बिजावर विधानसभा का 40 फीसदी हिस्सा उनकी पुरानी विधानसभा का ही हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना है पूरा क्षेत्र मेरी कार्यशैली और सेवा भाव से परिचित है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में भाजपा सरकार ने बिजावर विधानसभा के साथ जमकर अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में बिजावर विधानसभा का चंहुमुखी विकास होगा यह हमारा संकल्प है। पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मौजूद लोग बता रहे हैं उनके मन मे मुन्ना राजा के प्रति कितना प्रेम और सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह मौका 5 साल के इंतजार के बाद आता है। इस बार इस भ्रष्ट सरकार को बदलने के लिए एक-एक कांग्रेसी कमर कस लेना। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मुन्ना राजा यहां से विधायक बनकर जाएंगे और न सिर्फ बिजावर का विकास होगा बल्कि पीडि़त जनता को भी न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का कोई ईमान धर्म नहीं है उन लोगों के द्वारा अगर बहकाया जाए तो बहकना नहीं है यह 5 साल के इंतजार के बाद मौका मिलता है इसका फायदा उठाकर इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, कार्यकारी जिलाअध्यक्ष अनीस खान, जिला उपाध्यक्ष चौबे चौधरी, जिला महामंत्री लखन दुबे, अशोक मिश्रा, सिदार्थ शंकर बुंदेला, घासीराम साहू, लोकेंद्र वर्मा, ब्रजकिशोर पांडेय सहित जनसमुदाय एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजद रहे।
-------------------------
मानवेंद्र सिंह, नीरज दीक्षित ने भरा नामांकन, तीन दिन में 17 नामांकन फार्म खरीदे गए
फोटो
नौगांव। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा ने अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर नामांकन फार्म भरकर जमा कर दिया। वहीं कुछ देर बाद कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित ने भी तहसील पहुंचकर नामांकन फार्म भरा। शुक्रवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अभी तक 17 फार्म खरीदे गए है। जिसमें केवल दो फार्म ही भर कर जमा किए गए। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 1. 30 बजे के लगभग मानवेंद्र सिंह शांति पूर्वक अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम बीबी गंगेले को अपना नामांकन फार्म ए भर कर दिया। इस दौरान नामांकन फार्म में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा फार्म को चेक कर बकाया कालम भरे गए और फार्म जमाकर्ता को नियम अनुसार रिटर्निंग ऑफि सर के सामने शपथ दिलाई गई। वहीं दोपहर 3 बजे के लगभग कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित तहसील पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम को अपना नामांकन भरकर दिया। इस दौरान पूरी प्रक्रिया करवाई गई। दोनों फार्म भरकर जमा करने के दौरान वीडियोग्राफी की गई। सोमवार को 4 फार्म और बिके, जो प्रहलाद चौरसिया महाराजपुर, इंजिनियर पुष्पेन्द्र सिंह यादव टीला, अविनेन्द्र पटैरिया महाराजपुर, पुष्पेन्द्र अग्रवाल छतरपुर द्वारा लिए गए। शुक्रवार से अभी तक 17 फार्म लिए जा चुके है जिनमें से दो फार्म ही जमा हुए हैं।
फोटो : सीएचपी ०५१११८-०३ केप्शन : नामांकन फार्म जमा करते मानवेंद्र सिंह।
धनतेरस के मुहूर्त पर तीन ने भरा नामांकन
बड़ामलहरा। धनतेरस के दिन सोमवार को 8 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म की खरीददारी की और 3 प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी। पहले व दूसरे दिन एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ। धनतेरस पर्व के दिन शुभ मूहर्त में संध्या पति राणाप्रताप सिंह बुंदेला घुवारा, इंजी. संजीव कुमार गढोही व आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जगदीश सिंह घोष झिरियाखेरा ने समर्थकों के साथ आकर पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी राजीव समाधिया ने बताया कि, सोमवार तक 19 नामांकन फार्म बिक चुके है। इसमें आज 3 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा हुए है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। भाजपा ने राज्यमंत्री ललिता यादव को चुनाव मैदान में उतारा है, वही बीएसपी ने हरिकृष्ण द्विवेदी को टिकट दिया है। हालांकि, कांग्रेस अभी जिताऊ चेहरे को ढूंढने में लगी हुई है। विधानसभा चुनाव में बड़ामलहरा सीट से अपनी दावेदारी करने के लिए सोमवार को धनतेरस के मूहर्त में 8 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे। इनमें जिनेन्द्र सिंघई बड़ामलहरा, रामनाथ यादव कायन, राजाराम विश्वकर्मा सेंधपा, भागवती अहिरवार घुवारा, उत्तम लाल लोधी सेंधपा, निशाराजे आनंद सिंह बुंदेला बड़ामलहरा, हरबल सिंह बकस्वाहा, हरिकृष्ण द्विवेदी मैलवार, कृष्णा सिंह लोधी मडदेवरा के नाम शामिल है।