31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में अब 17 पीएमश्री स्कूल: बच्चों को नहीं रटना पड़ेगा कोर्स, रिसर्च क्षमता होगी मजबूत

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना के अंतर्गत छतरपुर जिले में 17 स्कूलों का चयन पीएमश्री स्कूल के रूप में किया गया है। यह स्कूल अब पारंपरिक पढ़ाई के तरीके को छोडकऱ आधुनिक, नवाचारयुक्त, और अनुसंधान आधारित शिक्षा पद्धति पर पढाई करा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
pm shri school

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय छतरपुर

जिले के शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर अब और बेहतर होने जा रहा है। भारत सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना के अंतर्गत छतरपुर जिले में 17 स्कूलों का चयन पीएमश्री स्कूल के रूप में किया गया है। यह स्कूल अब पारंपरिक पढ़ाई के तरीके को छोडकऱ आधुनिक, नवाचारयुक्त, और अनुसंधान आधारित शिक्षा पद्धति पर पढाई करा रहे हैं।

इन ब्लॉकों में बनाए स्कूल


छतरपुर शहर के केंद्रीय विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 और हायर सेकंडरी स्कूल वार्ड नंबर 2 को पीएमश्री स्कूल के रूप में चुना गया है। इसके साथ ही जिले के अन्य ब्लॉकों लवकुशनगर, नौगांव, बड़ामलहरा, बिजावर, राजनगर, बकस्वाहा और बारीगढ़ में भी पीएमश्री स्कूल तैयार किए गए हैं। ये स्कूल अब बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण और टेक्नोलॉजी युक्त शिक्षा प्रदान करेंगे।

नई शिक्षा व्यवस्था में होंगे बड़े बदलाव


पीएमश्री स्कूलों में अब पढ़ाई के पारंपरिक रटने वाले तरीके को खत्म कर एक्सपेरिमेंटल, ट्रांसफॉर्मेशनल और होलिस्टिक लर्निंग को बढ़ावा दिया जाएगा। बच्चों में जिज्ञासा और अनुसंधान की भावना विकसित करने के लिए डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग सेंट्रिक पद्धति अपनाई जाएगी। इसका उद्देश्य यह है कि बच्चे सिर्फ किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि खेल-खेल में और प्रैक्टिकल तरीकों से सीखें। टॉय-बेस्ड टीचिंग से लेकर रियल लाइफ एक्सपेरिमेंट तक, शिक्षा को मजेदार और यादगार बनाया जाएगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर होगा अत्याधुनिक


पीएमश्री योजना के तहत स्कूलों की आधारभूत संरचना में भी व्यापक सुधार किया जाएगा। भवनों का कायाकल्प होगा, स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे, कंप्यूटर लैब्स, साइंस लैब्स और लाइब्रेरी को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया जाएगा। इन स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी। शिक्षा के हर स्तर पर टेक्नोलॉजी का समावेश होगा जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छात्रों को समान रूप से आधुनिक शिक्षा मिल सकेगी।

क्या है पीएम-श्री योजना?


प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य देश के मौजूदा सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूलों में बदलना है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी, और इसे 2027 तक पहले चरण में लागू किया जाएगा। कुल 14500 स्कूलों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। योजना का कुल बजट 27360 करोड़ रुपए है, जिसमें से 18128 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। इस योजना से देश भर के लगभग 18 लाख छात्रों को लाभ होगा।

फैक्ट फाइल


स्थान पीएम श्री स्कूल की संख्या
छतरपुर 3
लवकुशनगर 3
नौगांव 2
बड़ामलहरा 2
बिजावर 1
राजनगर 2
बकस्वाहा 2
बारीगढ़ 2