14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

अब बोर्ड की परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री उत्तर-पुस्तिका

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया बदलाव

Google source verification


छतरपुर. मार्च के माह में हाईस्कूल और हायरसेकं डरी की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होना है जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा तकरीबन सभी तैयारियंा पूर्ण कर ली गई हैं। इस बार बोर्ड की परीक्षा में एक महत्वपूर्ण बदलाव भी किया गया है, जो यह है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष बोर्ड के परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री उत्तर-पुस्तिका नहीं मिलेगी। इसके स्थान पर मंडल ने परीक्षार्थियों को एक बार में ही 32 पृष्ठों वाली उत्तरपुस्तिका देने का निर्णय पारित किया है। इस संबंध में जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों के माध्यम से परीक्षार्थियों तक जानकारी भेज दी गई है।

शिक्षा विभाग के सहायक संचालक डॉ. केके तिवारी ने बताया है कि बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की सभी तैयारियां माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशन में पूर्ण कर ली गई हैं। 1 मार्च से कक्षा 10वीं तथा 2 मार्च से 12वीं की परीक्षाएं शुरु होंगी। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा इस वर्ष उत्तरपुस्तिका के स्वरूप में बदलाव किया गया है जिसके मुताबिक परीक्षार्थियों को दी जाने वाली उत्तरपुस्तिका के साथ इस बार सप्लीमेंट्री उत्तरपुस्तिका का प्रावधान नहीं होगा। परीक्षार्थियों को 32 पृष्ठ की उत्तरपुस्तिका दी जाएगी जिसमें उन्हें सभी प्रश्नों के सारगर्भित उत्तर देने होंगे। इस संबंध में जिले के सभी विद्यालयों तक जानकारी भेज दी गई है।

सहायक संचालक डॉ. केके तिवारी ने बताया कि इस वर्ष जिले में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए कुल 72 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर कक्षा 10वीं के 28 हजार 865 तथा कक्षा 12वीं के 24 हजार 629 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर नकल को रोकने के लिए दल गठित किए गए हैं। विकासखंड स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दल परीक्षा केन्द्रों की निगरानी करेंगे। जबकि कलक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय दल परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंचेगा। परीक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की गाइडलाइन के अनुरूप सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। डॉ. तिवारी ने बताया कि जिले में 1 संवेदनशील तथा 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं, इसलिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस से सहायता ली जाएगी।