13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

१२१० गांवों के बीच मात्र २१ दमकल वाहन, आगजनी पर समय से नही पाया जा रहा काबू

खस्ताहाल होने से समय पर नहीं पहुंच पा रहीं फायर बिगे्रड मशीनें

Google source verification

छतरपुर. जिले में १२१० गांव और उनमें रहने वाले २० लाख से अधिक की जनसंख्या के बीच में मात्र २१ दमकल वाहन हैं। उनमें से कोई न कोई खराब ही बने रहते हैं। ऐसे में आम लगने की घटना होने की स्थित तत्काल मदद नहीं मिल पा रही है। कुछ देर में पहुंचने के बाद आग को बुझाया जाता है और तब तक सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो रहा है।
जिले में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। नगर पालिका ही नहीं नगर परिषदों की हालत तो बेहद खराब हैं। ३ नगर पालिका व १२ नगर परिषदों में आग बुझाने के लिए महज २१ दमकल वाहन मौजूद हैं। जिसमें से कुछ खराब पड़े हुए हैं और कुछ खस्ताहाल हो चुके हैं। ऐसे में आग की घटना की सूचना पर जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचते हैं तब तकआग अपना कहर बरपा चुकी होती है। बावजूद इसके संसाधन बढ़ाने को लेकर जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में आग की घटनाओं में काबू पाने का काम भगवान भरोसे चल रहा है।
जिले की भौगोलिक सीमा काफी विस्तृत है। यह १०८६३ वर्ग किमी में फैला छतरपुर जिला उत्तर दिशा में यूपी, पूर्व दिशा में मप्र के पन्ना जिले, दक्षिण में दमोह जिले, दक्षिण पश्चिम में सागर जिले, पश्चिम दिशा में टीकमगढ़ जिले से घिरा है। ऐसे में नगरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीणा आबादी भी काफी दूर तक बसाहट है। गर्मी की शुरूआत के साथ ही आग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो जाती, लेकिन पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण आग की घटनाओं पर काबू नहीं पाया जा रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल माह में आग की सर्वाधिक घटनाएं सामने आती हैं। पिछले दिनों गढ़ीमलहरा नगर में दुकानों में आग लगने की सूचना के बाद काफी देर में दमकल वाहन पहुंचा था। जिसके बाद आग बुझाई गई लेकिन तब तक आग से सारा सामान जलाकर राख कर दिया था। इसके साथ दमकल वाहनों में प्रशिक्षित स्टाफ की भी भारी कमी है।

पुरानी हो गए दमकल वाहन
जिले में कुल २१ दमकल वाहन मौजूद हैं, जिसमें से अधिकांस वाहन १८-२० वर्ष से अधिक पुराने हैं जो अब जर्जर हाल में हो चुके हैं, जिससे वह न तो सही से काम कर पा रहे हैं और न ही समय से मौके पर पहुंच पा रहे हैं। इन वाहनों को जिले के दूरस्थ इलाके बारीगढ़, बकस्वाहा, घुवारा आदि क्षेत्रों में रखा गया है।

चार प्रकार की होती है आग
1- जनरल फायर कोयला, कपड़ा और कागज की आग इस श्रेणी में आती है। इसे पानी और सीओ 2 एक्सटीगाइजर (अग्निशामक) से बुझाते हैं।
2- तेल की आग डीजल, पेट्रोल की आग इस श्रेणी में आते हैं। इसे डीसीपी एक्सटीगाइजर व फोम एक्सटीगाइजर से बुझाते हैं।
3- रासायनिक व बिजली आग शॉर्ट सर्किट और बिजली से लगी आग इस श्रेणी में आते हैं। इसे डीसीपी व सीओ 2 एक्सटीगाइजर से बुझाते हैं।
4- धातु आग किसी भी धातु में लगी आग इस श्रेणी में आते हैं। इसे डीसीपी सीओ 2 एक्सटीगाइजर से बुझाते हैं।

फैक्ट फाइल
जिले में नगर पालिका- ३
नगर परिषद- १२
ग्राम पंचायतें – ५५८
जिले में ग्राम- १२१०
जिले का क्षेत्रफल- १०८६३ वर्ग किमी


जिले में दमकल वाहनों की स्थिति

नगर पालिका वाहन
छतरपुर ३
नौगांव २
महाराजपुर २

नगर परिषद वाहन
हरपालपुर २ जिसमें से एक खराब है
गढ़ीमलहरा १
बारीगढ़ १
लवकुशनगर २
चंदला १
खजुराहो १
राजनगर १
सटई १
बिजावर १
बड़ामलहरा २
घुवारा १
बकस्वाहा १