युवक का आरोप- सरकारी योजनाओं का आम जनता को नहीं मिल रहा लाभ...
छतरपुर. छतरपुर में बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान शनिवार को शहर के वार्ड क्रमांक 2 में लगाए गए शिविर में युवक ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। युवक ढोल नगाड़े के साथ गधे पर सवार होकर युवक शिविर में पहुंचा और विरोध करना शुरु दिया। इस दौरान युवक ने नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ की गाड़ी के पास जाकर भी नारेबाजी की। युवक के विरोध प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए शिविर में मौजूद लोग व बीजेपी नेता हैरान रह गए। हालांकि कुछ देर बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने युवक को मौके से रवाना कर दिया।
गठे पर बैठकर पहुंचे युवक ने लगाए गंभीर आरोप
विकास यात्रा के शिविर में गधे पर बैठकर पहुंचने वाले युवक का नाम मंजू अग्रवाल है। जिसका आरोप है कि अधिकारी भ्रष्ट हैं, अधिकारी जनता को यहां-वहां घुमाते रहते हैं, हमारा कोई भी काम नहीं हो रहा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तो जनता के लिए लाभकारी योजनाएं बनाते हैं। लेकिन यहां के अधिकारी, कर्मचारी, नेता भ्रष्टाचार करते हैं। जिस कारण जनता को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा इसलिए वो गधे पर यात्रा कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में मौके पर मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने युवक के प्रदर्शन पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वे वार्ड क्रमांक 2 की विकास यात्रा में आई हैं, जहां लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
देखें वीडियो-
सीएमओ ने युवक को जारी किया है नोटिस
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही नगरपालिका सीएमओ ने मंजू अग्रवाल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। नोटिस में लिखा गया कि ग्रीन एवेन्यु कॉलोनी में मकान नंबर डी-46 की रिक्त भूमि पर नगर पालिका निर्माण अनुज्ञा के बगैर निर्माण कराया जा रहा है। यह कृत्य नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 व 223 के तहत दंडनीय अपराध है। नोटिस में 24 घंटे के अंदर दस्तावेज व जवाब तलब किया गया है।
देखें वीडियो-