
दीपावली सा जगमग हुआ शहर
छतरपुर. वनवास से लौटे श्रीराम के आगमन पर अयोध्या में मनाई गई दीपावली जैसा ही नजारा सोमवार को जिला मुख्यालय व पूरे जिले में देखेने को मिला। सुबह से ही मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु विशेष पूजा अर्चना के लिए एकत्र हुए। दोपहर में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को जगह-जगह लाइव देखा गया। पूरे दिन अयोध्या उत्सव का उत्साह रहा। कहीं दिन भर भजन, तो क ही भंडारा तो कही प्रसाद बांटने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। डीजे की धुन पर लोग खुशियां मनाते नजर आए। पूरे दिन श्रीराम के जयकारे से आसमान गूंजता रहा।
मोटे के महावीर मंदिर में हुआ मुख्य आयोजन
श्रीराम मंदिर अयोध्या में रामलला के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा शुभ अवसर छतरपुर जिले में पूरी भव्यता के साथ मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही अयोध्या से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर का सीधा प्रसारण दिखाया गया। छतरपुर शहर में स्थित मोटे के महावीर मंदिर परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मंदिर में सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया तथा मंदिर में पूजा-अर्चना की गई।
इस दौरान विधायक ललिता यादव, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, कलक्टर संदीप जीआर., एसपी अमित सांघी, एडीएम नम: शिवाय अरजरिया, एएसपी विक्रम सिंह, एसडीएम बलवीर रमन, तहसीलदार रंजना यादव, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
खजुराहो में मंत्री हुए कार्यक्रम में शामिल
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खजुराहो में भी धूम रही। खजुराहो राम उत्सव में डूबा रहा। शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह खजुराहो पहुंचे और खजुराहों में मतंगेश्वर महादेव मंदिर के कार्यक्रम में भाग लिया। खजुराहों में अलग अलग धार्मिक आयोजन किए गए। जिसमें गायक खनिज सिंह चौहान की लाइव प्रस्तुति जारी हैं और मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण पश्चिमी मन्दिर समूह के बाहर किया गया। साथ ही आज शाम मंदिर में महा आरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी की गई। साथ ही शाम को मतंगेश्वर मन्दिर में असंख्य दीप प्रज्वलित किए गए। धार्मिक आयोजनों में पूरा नगर राम मय हो गया है और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
विश्वविद्यालय परिवार ने भी देखा लाइव
महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के सरस्वती कक्ष में अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं अभिषेक के अनूठे और ऐतिहासिक कार्यक्रम के सीधे मनोज्ञ प्रसारण का कुलपति प्रो शुभा तिवारी, रजिस्ट्रार यशवंत सिंह पटेल,डीसीडीसी डॉ ओ पी अरजरिया,प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ अशोक निगम, मीडिया प्रभारी डॉ सुमति प्रकाश जैन सहित सभी प्राध्यापकों एवं विश्वविद्यालय परिवार ने आध्यात्मिक लाभ लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जेपी शाक्य,डॉ अर्चना चौहान,डॉ पीके खरे,डॉ एसके छारी,डॉ आरपी कुमार, डॉ बीएल कुम्हार,डॉ आरपी अहिरवाल,डॉ केबी अहिरवार, डॉ बीडी नामदेव, एनके पटेल, डॉ सुखदेव अहिरवार,डॉ योगेश चतुर्वेदी, डॉ गिरजेश जुआल,डॉ हिमांशु अग्रवाल,डॉ गुरू ओम मनु सहित अनेक प्राध्यापक, अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Published on:
23 Jan 2024 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
