25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के सीबीआई अधिकारी बनकर नौगांव डिसलरी में डाली डकैती, 6 गिरफ्तार

अलीगढ़ में पिछले साल हुए जहरीली शराब कांड़ की जांच के बहाने शराब फैक्ट्री में घुसेलेनदेन की बात नहीं बनी तो पिस्टल अड़ाकर ले गए 2 लाख रुपए और डीवीआर, सब जब्त

3 min read
Google source verification
जहरीली शराब कांड़ की जांच के बहाने शराब फैक्ट्री में घुसे

जहरीली शराब कांड़ की जांच के बहाने शराब फैक्ट्री में घुसे

छतरपुर। अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर 6 बदमाशों ने लखनऊ सीबीआई के नाम पर नौगांव शराब फैक्ट्री में 2 लाख रुपए की डकैती कर डाली। 6 अगस्त की सुबह 8 बजे लखनऊ सीबीआई का एएसपी बनकर आया सरगना पांच अन्य साथियों के साथ वर्ष 2020 में अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड की जांच के बहाने नौगांव शराब फैक्ट्री मालिक के पास पहुंचे और कुछ ले देकर मामला निपटाने का लालच दिया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पिस्टल की दम पर फैक्ट्री मालिक के 2 लाख रुपए और सीसीटीवी का डीवीआर लूट ले गए। नौगांव पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर 6 लोगो को डकैती,धोखाधड़ी, सीबीआई अफसर बनने, सरकारी आईकार्ड की नकल बनाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

इस तरह हुई घटना
नौगांव में संचालित जैकपिन बैवरीज लिमिटेड डिसलरी के डायरेक्टर निखिल बंसल पुत्र जगदीशचन्द्र बंसल ने नौगांव थाने में शिकायत दी कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे फैक्ट्री के गेट में मौजूद सिक्योरिटी सुपरवाइजर रामसहाय ने उन्हें सूचना दी कि लखनऊ से पुलिस व सीबीआई के अधिकारी आए हैं। तभी उसके पीछे ही 5-6 व्यक्ति चले आ रहे थे जिनमें से दो व्यक्ति पुलिस की वर्दी लगाए थे, उनमें से एक पिस्टल लगाए था और एक साधारण कपड़े पहने वाला व्यक्ति भी पिस्टल लगाए था। सब इस्पेंक्टर की वर्दी वाला व्यक्ति बोला कि वर्ष 2020 में अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में आपको सम्मन भेजा था आप आए नही। तब मैने बोला हमे कोई सम्मन नही मिला है, यदि कोई सम्मन जारी हुआ है तो उसकी कॉपी दिखाई जाए। तो उनमे से दूसरा आदमी बोला, बहुत देर हो गई है ,इनको लखनऊ लेकर चलो। फिर मैने बोला, हमारी शराब उतर प्रदेश में नही जाती है और हमारी डिस्लरी रजिस्ट्रर्ड है व अलीगढ यहां से करीब 500-600 किलोमीटर दूर है। तभी एक आदमी जो कि सब इस्पेंकटर की वर्दी मे था, मुझे कोने बुलाकर कहा, आपको को मामला निपटाना है या बहस करनी है तो हमने कहा कि मैने कुछ गलत नही किया है, मुझे नहीं निपटाना है। संदिग्ध व्यक्तियों की टीम में जो मुख्य बनकर बात कर रहा था से पूछा आप कौन है, तो उन्होने अपने आप को एडशिनल एसपी. सीबीआई लखनऊ में पदस्थ होना बताया और एक सीबीआई का परिचय पत्र भी दिखाया। जब मैं दबाब में नही आया तथा मामला दफा करने पर राजी नही हुआ तो सब इंस्पेकटर की वर्दी बाले एवं फर्जी एडिशनल एसपी बने व्यक्ति ने पिस्टल निकाली और मेरे एंव मैनेजर राजीव मित्तल के सीने में लगा दी और ऑफिस की तलाशी करने लगे तथा मेरे पास दराज मे रखे दो लाख रूपए छीन लिए। जाते समय ऑफिस एंव गेट में लगे कैमरो की रिकोडिंग वाला डीवीआर लेकर भाग गए।

25 जुलाई को रैकी करने आए थे बदमाश
डिसलरी के डायरेक्टर निखिल बंसल ने पुलिस को बताया कि गत 25 जुलाई को कुछ लोग उनके बारे में जानकारी लेने डिसलरी के बाहर मौजूद गार्ड के पास आए थे। गार्ड ने इस बारे में बंसल को बताया भी था मगर उन्होंने इसे सामान्य बात मानकर नजर अंदाज कर दिया था। डायरेक्टर बंसल का कहना है कि चूंकि उप्र में उसकी शराब बिक्री के लिए नहीं गई इसलिए जहरीली शराब से उनका कोई ताल्लुकात नहीं है। हथियारों की नोक पर उन्हें लूटा गया है। न तो किसी से बात करने का मौका मिला और न ही वे किसी को बुला सके। चूंकि लुटेरे आधा दर्जन थे इसलिए उन्होंने दोनों को अपनी आगोश में ले लिया था और लखनऊ ले जाकर कार्यालय में पूछताछ करने की धमकी देते हुए डायरेक्टर और मैनेजर पर दबाव बनाया था।

टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद झांसी खजुराहो फोरलेन पर पचवारा टोल प्लाजा के सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी नजर आ गए। पुलिस ने इस दिशा में आग जांच करते हुए मुख्य आरोपी सिद्धपाल सिंह भदौरिया पिता धर्मपाल सिंह भदौरिया उम्र 42 वर्ष निवासी 515, रोहितनगर ई-8 भोपाल के साथ ही धर्मेन्द्र कुमार पिता सागरराम बाल्मीकि उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सेहरा थाना बीबी नगर जिला बुलन्दशहर, देवेन्द्र कुमार पिता स्व. नेमचन्द्र जुलाहा उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम झूलझूली तहसील साउथ बेस्ट दिल्ली, अविनाश कुमार पिता लक्ष्मीनारायण मौर्या उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम झूलझूली पोस्ट घुम्मन ऐडा तहसील साउथ बेस्ट दिल्ली, बुद्धराम पिता बाबूराम गुर्जर उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम जौनापुर नई दिल्ली, देवेन्द्र सिंह पायक पिता रूप सिंह पायक उम्र 39 वर्ष निवासी नई बस्ती मऊरानीपुर जिला झॉसी को गिरफ्तार किया गया है।


आरोपियों से बरामद हुई ये चीजें
बिना नंबर प्लेट वाले 2 चार पहिया वाहन, 3 यूनिफार्म एक सबइंस्पेक्टर एवं 02 आरक्षक की, 2 पिस्टल 10 राउंड सहित, सीबीआई से संबंधी फर्जी आईकार्ड एवं दस्तावेज, लूटा गया सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और 2 लाख रुपए नकद समेत अन्य सामान आरोपियों के पास से जब्त किए गए।