30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाद को लेकर थाना के सामने दुकानदार की गोली मारकर हत्या

थाना के सामने सड़क पर पड़ा रहा घायल, काफी देर तक नहीं पहुंची पुलिस, स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र

2 min read
Google source verification
थाना के सामने सड़क पर पड़ा घायल

थाना के सामने सड़क पर पड़ा घायल

ईशानगर. ईशानगर थाना के ठीक सामने स्थित दो दुकानदारों में बीते दिनों किया बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान आसपास के लोगों को दोनों को शांत करा दिया था। लेकिन शनिवार को ट्रेलर दुकान संचालक ने बगल में स्थित किराने की दुकान संचालक के सीने में कट्टा अड़ाकर गोली चला दी। बीच रोड़ में चली गोली के बाद घायल सड़क पर गिर गया और थाना से पुलिसकर्मी देखने तक नहीं आए। ऐसे में आरोपी कट्टा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ईशानगर के सामने मोहित रैकवार (३२) पिता मनी रैकवार किराने की दुकान किए है। उसी के बगल में कपड़े सिलाई करने वाले ट्रेलर मुकेश पाल का किसी बात को लेकर कुछ दिनों पहले विवाद हो गया था। इस दौरान विवाद बढ़ते देख आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया गया था। इसके बाद शनिवार को दोपहर में मुकेश पाल व मोहित रैकवार के बीच कुछ कहासुनी हुई और इसी दौरान मुकेश पाल ने दुकान के बाहर सड़क पर ले जाकर मंकेश के सीने में कट्टा सटाकर गोली चला दी। जिससे मुकेश गिर गया। घटना के दौरान गोली चलने की आवाज और लोगों की आवाज सुनने के बाद भी थाना से पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे आरोपी थाना के सामने कट्टा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। लोगों की थाना पहुंचकर बुलाने के बाद पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए पास में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है।

पुलिस को दी विवाद की जानकारी
बीते कुछ दिनों पहले दोनों में विवाद हुआ था और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। वहीं इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने सहित धमकियां दी थी, इसके बाद भी पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और इसी के चलते आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और युवक की सीने में गोली दाग दी। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इनका कहना है
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को इलाज के लिए भेजा और जांच पडताल शुरू की। आरोपी ने विवाद के चलते युवक के सीने में एक गोली मारी है। जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल के आईसीयू में मौत हो गई। दोनों में विवाद की जड़ क्या है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है, इस मामले जांच की जा रही है। आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गुरुदत्त शेशा, थाना प्रभारी, ईशानगर

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

छतरपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग