11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी रंजिश में युवक की लाठियों से पीटकर हत्या

उप सरपंच के चुनाव में साथ नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम, चार आरोपी गिरफ्तार, चार फरार, तलाश जारी।

2 min read
Google source verification

image

Widush Mishra

Mar 16, 2016

man, sticks, electoral, revenge, killing, chhatarp

man, sticks, electoral, revenge, killing, chhatarpur hindi news, madhya pradesh news in hindi

छतरपुर(बड़ामलहरा).थाना क्षेत्र के ग्राम दरगुवां में चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गांव के सरपंच एवं उप सरपंच पति समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। युवक की निर्मम हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

सोमवार रात करीब 10 बजे राजेंद्र सिंह उर्फ राजा (25) पिता चाली राजा परमार निवासी दरगुवां थाना बड़ामलहरा गांव में संचालित देशी शराब दुकान के बाहर बैठा था। उसी समय कुछ लोगों ने एकराय होकर पुरानी रंजिश के चलते उसकी लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही बड़ामलहरा एसडीओपी दीपाली जैन, थाना प्रभारी जेडवाई खान थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गईं।

मृतक के ममेरे भाई रविंद्र सिंह परमार की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच काशीराम अहिरवार, उप सरपंच के पति बालचंद्र लोधी, रमेश, मन्नू, बब्बू, मुकेश लोधी, कंछेदी कुम्हार और जुगल राय के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 147, 148, 149 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरपंच काशीराम अहिरवार, उप सरपंच पति बालचंद्र लोधी, कन्छेदी कुम्हार और जुगल राय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि शेष चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एक साल पहले हुई थी शादी
जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त एक आरोपी जुगल राय के घर चौक समारोह का कार्यक्रम का चल रहा था। वहीं मृतक राजेंद्र दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति था। वह अपने पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी करीब एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी।

विपक्षी उम्मीदवार का दिया था साथ
गांव में उप सरपंच पद के लिए चुनाव हुआ था। इसमें मृतक राजेंद्र ने विपक्षी उम्मीदवार का साथ दिया था। तभी से उप सरपंच पति बालचंद्र लोधी खैर खाए था। सोमवार की रात उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राजेंद्र को मौत के घाट उतार दिया।

ये भी पढ़ें

image