14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराज्यीय मूर्ति चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

वर्ष 2016 में मंदिर का ताला तोड़कर चुराई मूर्ति बरामदखेत में गाड़ कर छिपाया था चोरी का सामान

2 min read
Google source verification
खेत में गाड़ कर छिपाया था चोरी का सामान

खेत में गाड़ कर छिपाया था चोरी का सामान

छतरपुर। थाना गौरिहार अंतर्गत 5 वर्ष पूर्व भगवान श्री राम लक्ष्मण की मूर्तियों एवं उनके जेवर मंदिर से चोरी करने वाले मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश अंतरराज्यीय चोर गिरोह के आरोपी पकड़ लिए गए हैं। 3 अगस्त 2016 की रात मंदिर के अंदर विराजमान भगवान श्रीराम व लक्ष्मण की मूर्तियां व उनकी चौकियां, बैठकी, भगवानों के कानों के चांदी के कुंडल, गले की दो चैन, दो धनुष-बाण चोरी कर लिए गए थे। पुजारी शिव प्रसाद तिवारी पिता कल्लू प्रसाद तिवारी उम्र 35 साल की शिकायत पर मामले की जांच में 4 साल बाद आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

इस मामले में गौरिहार पुलिस ने आरोपी भैया उर्फ उमाकांत तिवारी पिता हीरामन तिवारी उम्र 25 साल एवं विदुर सिंह पिता सुधर ठाकुर उम्र 21 साल निवासी ग्राम घटरा को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से भगवान श्री राम-लक्ष्मण की मूर्तियां एवं उनकी बैठकी बरामद की गई है, जो उन्होंने गिरवा नहर में एवं खेतों में गाड़ कर रखी थी। थाना प्रभारी गौरीहार उप निरीक्षक जसवंत राजपूत को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की मूर्ति चोरी मामले के फरार आरोपी ग्राम घटरा में पुन: मंदिरों में चोरी करने की फिराक में मंदिर के आसपास घूम रहे हैं। मौके की घेराबंदी करके आरोपी विनय कुमार तिवारी पिता अशोक कुमार तिवारी उम्र 29 साल निवासी गिरवा थाना गिरवा जिला बांदा उत्तर प्रदेश एवं आरोपी गोलू कुशवाहा पिता विजय कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी कुशवाहा नगर अतर्रा रोड बांदा उत्तर प्रदेश को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि ग्राम घटरा के उमाकांत तिवारी, विदुर सिंह एवं कालु तिवारी निवासी गिरवा उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर योजना बनाकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण के कानों के कुंडल चांदी के, गले की दो जंजीर , धनुष बाण, चोरी में इस्तेमाल हुआ वाहन क्रमांक यूपी 90 टी 2077, मंदिर का ताला तोडऩे में इस्तेमाल किया गया सरिया जब्त किया गया है।

आरोपियों पर थाना कोतवाली बांदा एवं गिरवा में चोरी, लूट, मारपीट जैसे कई अपराध पंजीबद्ध है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी गौरीहार, उपनिरीक्षक एलके त्रिवेदी चौकी प्रभारी पहरा, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक हरिश्चंद्र राठौर, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह. आरक्षक हरिशरण यादव, आरक्षक हरिराम वर्मा, आरक्षक द्रगपाल सिंह, महिला आरक्षक अंकिता समेत अन्य स्टाप शामिल रहा।