छतरपुर

उदयपुर- खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़

उदयपुर से खजुराहो आ रही उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास लगी थी आग

2 min read
Aug 19, 2023
इंजन के पास मौजूद सुरक्षाकर्मी व ट्रेन के बाहर खड़े यात्री,इंजन से निकलता धुआं

छतरपुर. उदयपुर से खजुराहो आ रही उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास लग गई। आग लगने का पता चलते ही लोको पायलट ने ट्रेन को सिथौली के पास रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर से फायर टीम मौके पर पहुंचा और आग को बुझाने का काम शुरू किया। इंजन में आग लगने से ट्रेनों का आवगमन भी प्रभावित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को दोपहर ग्वालियर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 12.14 मिनट पर न आकर देरी से 12.35 मिनट पर पहुंची। इसके बाद ट्रेन 12.45 पर झांसी के लिए रवाना हुई। जब वह ग्वालियर स्टेशन से करीब 7 किमी दूर सिथोली स्टेशन के पास पहुंची, तभी ट्रेन के इंजन में आग लग गई। आग का पता लगते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। वहीं जैसे ही ट्रेन रुकी और लोगों को पता चला कि इंजन में आग लग गई है, वैसे यात्रियों में भगदड़ मच गई और सभी यात्री ट्रेन से नीचे आ गए। वहीं मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। इसके बाद उस इंजन को हटाया गया। उसके स्थान पर दूसरा इंजन लगाकर खजुराहो के लिए ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान करीब १.३५ मिनट तक रेल मार्ग बाधित रहा।

वहीं झांसी रेल मंडल पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन के इंजन से धुआं निकालने पर पायलट ने ट्रेन रोक दी थी, करीब १.३५ मिनट के बाद दूूसरे इंजन के साथ ट्रेन को खजुराहो के लिए रवाना किया गया है। आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका। हालांकि मामले में जांच की जाएंगी।

Published on:
19 Aug 2023 05:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर