
मध्यप्रदेश में भले ही पुलिस लगातार गुंडों और माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके बावजूद कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जिन्हें देखकर लगता है कि माफियाओं के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छतरपुर में सामने आया है जहां एक दबंग महिला माइनिंग टीम और पुलिस की आंखों के सामने से दबंगई दिखाते हुए रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गई। महिला की दबंगई का वीडियो भी लोगों ने बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि गुरुवार की दोपहर माइनिंग टीम और पुलिस ने छतरपुर में एक रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा था। पुलिस और माइनिंग टीम के जवान ट्रैक्टर पर बैठकर उसे अपने साथ ले जाने वाले ही थे की तभी एक दबंग महिला वहां पहुंच गई। ये दबंग महिला ट्रैक्टर मालकिन बताई गई है जो मौके पर पहुंचते ही माइनिंग टीम व पुलिसकर्मियों पर बरस पड़ी। जमकर खरी खोटी सुनाई और खुद ट्रैक्टर पर चढ़कर ड्राइविंग सीट पर बैठ गई। उसने एक एक कर दोनों जवानों को ट्रैक्टर से नीचे उतार दिया। फिर दबंगई दिखाते हुए ड्राइवर के साथ ट्रैक्टर को वहां से लेकर चली गई और मौके पर मौजूद माइनिंग टीम व पुलिसकर्मी देखते रह गए।
दबंग महिला के द्वारा माइनिंग टीम और पुलिस की मौजूदगी में रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ाकर ले जाने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के साथ ही विभाग की किरकिरी भी हो रही है। देखना ये है कि अब माइनिंग टीम के द्वारा दबंग महिला के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई की जाती है।
देखें वीडियो-
Published on:
02 May 2024 09:15 pm

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
