13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन लोकसभा चुनावों में लगातार बढ़ रहा खजुराहो सीट में मतदान प्रतिशत

कांग्रेस का वोट प्रतिशत घट रहा, भाजपा को मिल रही बढ़त

less than 1 minute read
Google source verification
खजुराहो माइल स्टोन

खजुराहो माइल स्टोन

छतरपुर. खजुराहो लोकसभा सीट के लिए हुए पिछले तीन चुनाव से लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है। इसके पहले के तीन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगातार गिरा था। लेकिन वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के बाद से मतदान प्रतिशत हर बार बढ़ रहा है। हालांकि मतदान प्रतिशत बढऩे के साथ ही कांग्रेस का वोट प्रतिशत गिर रहा है। जबकि भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ रहा है।

इस तरह रहा मतदान प्रतिशत
वर्ष 2009 में खजुराहो लोकसभा के लिए 43.21 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद 2014 में मतदान प्रतिशत बढक़र 51.35 फीसदी हो गया। जो वर्ष 2019 में 68.32 प्रतिशत मतदान अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत रहा। वहीं इसके उलट वर्ष 2009 से पूर्व के चुनावों को देखे तो मतदान प्रतिशत हर बार घटा था। जहां वर्ष 1995 में मतदान प्रतिशत 53.18 फीसदी रहा, वहीं वर्ष 2004 में घटकर 49.74 प्रतिशत रह गया। जबकि 009 में सबसे कम 43.21 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी की स्थिति
लोकसभा क्षेत्र दमोह (2014)
भाजपा- 56.14 प्रतिशत
कांग्रेस- 32.80 प्रतिशत
जीत हार का अंतर- 23.34 प्रतिशत
वर्ष 2019
भाजपा- 60.51 प्रतिशत
कांग्रेस- 30.16 प्रतिशत
जीत हार का अंतर- 30.35 प्रतिशत
.................................
लोकसभा क्षेत्र सागर (2014)
भाजपा- 54.10 प्रतिशत
कांग्रेस- 40.6 प्रतिशत
जीत हार का अंतर- 13.5 प्रतिशत

वर्ष 2019
भाजपा- 62.31 प्रतिशत
कांग्रेस- 32.85 प्रतिशत
जीत हार का अंतर- 29.46 प्रतिशत
...........................................

लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ (2014)
भाजपा- 55.20 प्रतिशत
कांग्रेस- 27.96 प्रतिशत
जीत हार का अंतर- 27.24प्रतिशत

वर्ष 2019
भाजपा- 61.30 प्रतिशत
कांग्रेस- 29.56 प्रतिशत
जीत हार का अंतर- 31.74 प्रतिशत
...........................................

लोकसभा क्षेत्र खजुराहो (2014)
भाजपा- 54.31 प्रतिशत
कांग्रेस- 26.01 प्रतिशत
जीत हार का अंतर- 28.3 प्रतिशत

वर्ष 2019
भाजपा- 64.49 प्रतिशत
कांग्रेस- 25.34 प्रतिशत
जीत हार का अंतर- 39.15 प्रतिशत