छतरपुर. पांच साल से जानलेवा बनी पन्ना रोड की 9 पुलियों के चौड़ीकरण का काम अटक गया है। पहले टेंडर में लेटलतीफी हुई और अब पेयजल पाइप लाइन शिफ्ट होने के बाद ही काम शुरु होगा। जबकि चौड़ीकरण को मंजूरी मिलने के समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बारिश के पहले काम पूरा किए जाने की बात कही थी, लेकिन अब टेंडर के बाद भी काम शुरु नहीं हो पा रहा है।
पुलियों का चौडीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी के इइ आरएस शुक्ला ने बताया कि पेयजल की पाइप लाइन के कारण निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।जब तक पाइप लाइन शिफ्ट नहीं की जाएगी तब तक पुलियों के चौड़ीकरण का कार्य प्रभावित होता रहेगा। इस संबंध में वह नगरपालिका को पत्र भेज चुके हैं।
9 पुलिया बनी परेशानी का कारण
पन्ना रोड पर शहर की सीमा में 9 पुलियां हैं। पुराने रीवा ग्वालियर नेशनल हाइवे की ये पुलियां सड़क चौड़ीकरण के बाद यूं ही छोड़ दी गई थी। पांस साल से चौड़ी सड़क पर मौजूद ये संकरी पुलिया हादसे का कारण बन रही है। पुलिया के दोनों तरफ का रोड काफी चौड़ा है लेकिन जैसे ही वाहन सवार पुलिया के निकट पहुंचते हैं यहां रोड सकरी हो जाती है। कई बार वाहन इसी पुलिया पर क्रॉसिंग के दौरान आपस में टकरा जाते हैं अथवा वाहन सवार अनियंत्रित होकर पुलियां के नीचे गिर जाते हैं। पिछले एक वर्ष से यहां हादसों की संख्या बढ़ गई है। मौत के दो मामले भी सामने आ चुके हैं।
रेलवे स्टेशन के पास ज्यादा खतरनाक पुलिया
पन्ना नाका के आगे रेडियो कॉलोनी के पहले और फिर कॉलोनी के बाद सड़क चौड़ीकरण के बाद पुलिया बिना चौड़ी किए छोड़ दी गई हैं। इसी तरह सिविल लाइन थाना व वेयर हाउस के बीच भी सड़क पर पुलिया छोड़ दी गई है। इसके बाद छत्रसाल नगर के सामने और फिर ओम सांई राम होटल के बाद दो पुलिया बिना चौड़ी किए छोड़ दी गई हैं। 40 फीट चौड़ी सड़क पर 2.5 किलोमीटर में 5 जगह सड़क 40 फीट से अचानक 20 फीट की हो जा रही है। जिससे बाहर से आने वाले या पहली बार शहर में आने वाले वाहन चालक सबसे ज्यादा हादसे का शिकार हो रहे हैं।