13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

अज्ञात कारणों के चलते महिला ने की आत्महत्या

पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए दहेज प्रताडऩा और हत्या के आरोप

Google source verification



छतरपुर. ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुरा मार्ग पर थाने के पीछे रहने वाले एक कुशवाहा परिवार की महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं महिला के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने के कारण हत्या किए जाने के आरोप लगाए है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम हेमवती पत्नी सोनू कुशवाहा है। हेमवती का विवाह वर्ष 2019 में हुआ था और उसके दो बच्चे हैं। हेमवती के पति के मुताबिक बीती रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हेमवती ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। शुक्रवार की सुबह हेमवती का पोस्टमार्टम हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिता ने कहा दहेज की लिए कर दी हत्या, ससुर बोला- बेटी की तरह रखते थे
इस मामले में हेमवती के पिता मंजू कुशवाहा निवासी पहाडग़ांव का कहना है कि शादी के एक साल बाद से हेमवती की ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताडि़त कर रहे थे। मंजू के मुताबिक ससुराल के लोगों को दहेज में कार चाहिए थे जो कि वह नहीं दे सका और इसी के चलते उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। वहीं हेमवती के ससुर राजू कुशवाहा का कहना है कि वे अपनी बहू को बेटी की तरह रखते थे और किसी भी तरह से प्रताडि़त नहीं किया जा रहा था। बीती रात 9 बजे सभी ने एक साथ खाना खाया और इसके बाद यह घटना हुई। घटना के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं है।
फोटो- सीएचपी२६०५२३-77- पीएम कराने आए परिजन