21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क निर्माण के दौरान मिला खजाना, ग्रामीणों ने लूटा

जिले के बड़ामलहरा ब्लॉक में सड़क निर्माण के दौरान सोने-चांदी की मोहरें बरामद हुई हैं। हालांकि ग्रामीण पूरा खजाना लूट ले गए।

2 min read
Google source verification

image

Online Indore

Jun 27, 2015

treasure

treasure

छतरपुर।
जिले के बड़ामलहरा ब्लॉक में सड़क निर्माण के दौरान सोने-चांदी की मोहरें बरामद हुई हैं। हालांकि ग्रामीण पूरा खजाना लूट ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धनगुवां से मैदनीवार गांव तक करीब पांच किमी लंबी सड़क बनाई जा रही है। इन दोनों के बीच में हरदौट गांव पड़ता है।


शुक्रवार दोपहर को ड्राइवर जितेंद्र सिंह लोधी रोड को समतल कर रहा था तभी ट्रैक्टर में एक मिट्टी का घड़ा फंसकर गया। उसने देखा तो घड़े में सोने-चांदी की मोहरें थीं। यह सूचना लगते ही ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और पूरा खजाना लूट लिया। देर शाम को सेंधपा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन जानकारी नहीं मिलने पर बैरंग लौट आई।


कुछ मोहरें मिलीं हैं


शनिवार को बड़ामलहरा एसडीओपी दीपाली जैन ने गांव का दौरा किया तो मौके से एक चांदी की मोहर बरामद हुई है। जैन ने बताया कि घटना के बाद से ट्रैक्टर ड्राइवर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ग्रामीण भी कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हैं। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैं कि घड़ा में चांदी के अलावा सोने की भी मोहरें थीं और कितनी मात्रा में थीं।


मुगलकालीन हैं मोहरें


बरामद की गई मोहर पर उर्द या फारसी में कुछ लिखा है, इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि खजाना मुगलकालीन हो सकता है। वहीं जानकारों का कहना है कि जिस क्षेत्र से मोहरें मिली हैं वहां गौंड राजाओं का शासन था। उस पर स्थान पर सात गांवों का बाजार एकसाथ लगता था।


जांच कर रहे हैं


मैंने बड़ामलहरा एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीओपी को जांच के दौरान एक चांदी की मोहर भी मिली है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामला का खुलासा किया जाएगा।

- ललित शाक्यवार, एसपी छतरपुर

ये भी पढ़ें

image