20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एक पुलिया के न बनने से शहर से कट जाते हैं 3000 लोग

पैचवर्क, नाली, सडक़ जैसे छोटे-छोटे कामों के लिए भी महीनों इंतजार करते रहते हैं पार्षद

chhindwara Issue

मानसून शुरू हो चुका है। एक बार फिर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 47 में रहने वाले आनंद नगर के रहवासियों की परेशानी बढऩे वाली है। दरअसल, बोदरी पर बना हुआ एक रपटा अभी भी आनंद नगर के 3000 रहवासियों के लिए जंजाल बना हुआ है। इसके लिए अब तक निगम ने पार्षद के प्रस्ताव पर हरी झंडी नहीं दिखाई। पार्षद भी अपने वार्ड की जनता को जवाब देते देते परेशान हैं। यह सिर्फ एक वार्ड का हाल नहीं कि जब पार्षद के प्रस्ताव की अनदेखी की जा रही है। ऐसे दर्जनों प्रस्ताव हैं जिनसे वार्ड के रहवासियों को सुविधा हो सकती है, लेकिन निगम में फंड की कमी विकास कार्यों का रोड़ा बन रही है। ऐसे में पार्षदों के लिए बजट में भी सालाना प्रावधान होने से विकास कार्यों को गति मिल सकती है।


पार्षदों का कहना है कि छोटे-छोटे कामों के लिए भी बड़े-बड़े टेंडर निकाले जाते हैं। एक वार्ड का काम होता है, तो सभी 48 वार्डों के लिए निकाल देते हैं। नतीजन एक ठेकेदार एक ही वार्ड में काम करते-करते समय गुजार देता है।

क्या कहते हैं पार्षद

प्रियदर्शिनी कालोनी को आनंद नगर कॉलोनी से जोडऩे वाले एक रपटे की जगह पुल निर्माण करने का प्रस्ताव निगम में दिया है। डेढ़ साल से यह प्रस्ताव लंबित है। बारिश में यह रपटा पानी में डूब जाता है। अक्सर लोगों को शहर आने-जाने के दौरान पानी उतरने का इंतजार करना पड़ता है।- लाकेश डेहरिया, पार्षद वार्ड क्रमांक 47

वगत दो साल से एक नाला वार्ड क्रमांक 14 के लिए समस्या बन चुका है। वह है केसरीनंदन हनुमान मंदिर के पास का नाला। यहां 800 मीटर वॉल का प्रस्ताव निगम में दिया गया है। बारिश के दिनों में जितनी खुदी हुई सडक़ें परेशान करती हैं, उससे अधिक इस नाले के ओवर फ्लो हो जाने से परेशानी हो जाती है। - आकाश मोखलगाय, पार्षद वार्ड क्रमांक 14

गुरैया रोड बजरंग नगर, प्रकाश बेकरी के पास के रहवासी नाली के अधूरे निर्माण से परेशान हैं। ठेकेदार ने दोनों ही सडक़ों पर नाली खोदी, फिर फंड नहीं मिला तो अधूरी छोड़ दी। अब नाली का गंदा पानी सडक़ में बह रहा है। जब भी बारिश होती है तो यही पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। -तरुण कराड़े, पार्षद वार्ड क्रमांक 40

पहले से बनी हुई सडक़, नाली को सीवरेज कंपनी ने तोड़ दिया। अब फिर से इनके प्रस्ताव बनाने पड़ रहे हैं। जनता खस्ताहाल सडक़ लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करती है, तो एक दो दिन मरम्मत का काम चालू हो जाता है। निगम में देने की बजाय हम तो बीजेपी कार्यालय में प्रस्ताव जमा कर देते हैं।- दीपा राजेश मोखलगाय, वार्ड क्रमांक 37

निगम की वित्तीय हालत देखते हुए कम प्रस्ताव दिए हैं। ज्यादातर सडक़ के काम विधायक एवं सांसद निधि से हो रहे हैं। निगम को एक आर्मी स्कूल के पास की 70 मीटर सडक़ का प्रस्ताव दिया है, वह अभी तक लंबित है। नया वार्ड है नई-नई कॉलोनियां बन रही हैं, इसलिए काफी काम करवाने की जरूरत है।- अनुराग सराठी, पार्षद वार्ड 48

वैसे तो वार्ड क्रमांक 18 में सबसे बड़ी परेशानी रेलवे क्रॉसिंग बन चुका है। खजरी मार्ग की तरह इस पर भी कोई ब्रिज बने तो वार्डवासियों की समस्या का समाधान हो, लेकिन 15-20 लाख रुपए के चांद रोड, माता मंदिर के सडक़ नाली का प्रस्ताव ही लंबित हैं तो रेलवे क्रॉसिंग के लिए क्या कहें।- अनु अभिलाष गौहेर, पार्षद वार्ड क्रमांक 18