जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक
छिंदवाड़ा। तामिया विकासखंड के पातालकोट में तीन दिवसीय तामिया एडवेंचर फेस्ट 2022 का आयोजन किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। नौ से 11 दिसम्बर की तिथियां प्रस्तावित की गई हैं।
सोमवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) की बैठक हुई। बैठक में जिले के पर्यटन स्थलों के विकास के सम्बंध में सुझाव एवं कार्ययोजना पर भी चर्चा की। बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन पातालकोट के बेस कैम्प रातेड़ में किया जाएगा। इसमें विभिन्न एडवेंचर स्पोट््र्स, फूड जोन, छात्र-छात्राओं के लिए कैंङ्क्षपग, एडवेंचर गेम जैसे पैरामोटर, पैरासिङ्क्षलग, जिप लाइन, बर्मा ब्रिज, इरेक्ट जंङ्क्षपग, जॉरङ्क्षबग बॉल, एटीबी बाइक, बुल फाइङ्क्षटग, ग्राउंड जॉरङ्क्षबग, टेंपोलिन, एयरगन शूङ्क्षटग, आर्चरी, कमांडो नेट आदि के साथ-साथ स्थानीय खेल जैसे कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकसी आदि को भी शामिल किया जाएगा। आदिवासियों के व्यंजनों, कलाकृतियो के स्टॉल, विभागीय प्रदर्शनी, स्थानीय वनौषधि एवं वनोत्पाद के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। आदिवासियों के नृत्य और संगीत को समाहित करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
होर्डिंग के जरिए होगा प्रचार-प्रसार
बैठक में चर्चा के उपरांत समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से 9 से 11 दिसम्बर की तिथियां प्रस्तावित की हैं। आवश्यकता पडऩे पर तत्कालीन परिस्थिति के अनुरूप इनमें परिवर्तन किया जा सकेगा। आयोजन स्थल की साफ सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था बनाने, प्रदेश के सभी एयरपोट््र्स और प्रमुख रेलवे स्टेशनों और मुख्य मार्गों में इस संबंध में होर्डिंग के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं करने के सम्बंध में अधिकारियों को दायित्व सौंप दिए।