
ग्राम उमरिया इसरा में मरम्मत योग्य स्कूल
सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल भवनों का मजबूत होना जरूरी है, लेकिन जिले में 757 स्कूल भवन ऐसे हैं, जहां बैठना पूरी तरह असुरक्षित तो नहीं लेकिन बहुत उपयुक्त भी नहीं कहा जा सकता है। इन स्कूलों की दीवारों में छपाई, पुताई, की जरूरत तो है ही, साथ ही लीकेज-सीपेज से बचाव के लिए भी मरम्मत कराना जरूरी है। जिले में करीब 3000 प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल हैं। इनमें से 757 विद्यालयों को पूरी तरह से उपयुक्त नहीं माना गया हैं। जिला शिक्षा केंद्र की निर्माण शाखा ने छिंदवाड़ा जिले के नौ विकासखंड सहित पांढुर्ना के दो विकासखंडों में कंडम हो रहे स्कूलों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र से फंड की मांग की है। निर्माण शाखा ने इन भवनों के लिए करीब साढ़े 13 करोड़ रुपए राशि की जरूरत बताई, ताकि स्कूलों को नया रूप दिया जा सके।
जिले में अभी भी ऐसे 86 जीर्णशीर्ण भवन हैं, जिनमें बच्चों को बैठाकर पढ़ाया नहीं जा सकता। इन भवनों के स्थान पर बच्चों को दूसरे भवनों में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इससे स्कूल के कमरों की संख्या कम हुई है। हालांकि जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों की मानें तो स्कूलों में अतिरिक्त जीर्णशीर्ण भवनों से बच्चों को हटाकर दूसरे कमरों में बैठाया जा रहा है। इनमें काफी संख्या में भवनों को तोडकऱ मैदान कर दिया गया है, तो काफी भवनों को छोड़ दिया गया। जिला शिक्षा केंद्र के सहायक यंत्री राजू नायक ने बताया कि तामिया में 21, हर्रई में 15, बिछुआ, जुन्नारदेव में 12-12, अमरवाड़ा में 9, परासिया में 6, सौंसर में 5, चौरई, पांढुर्ना में 2-2, और छिंदवाड़ा, मोहखेड़ में 1-1 जीर्णशीर्ण भवनों को चिह्नित किया गया है। इन स्थानों में नए सिरे से स्कूल भवन बनाने के लिए 15 करोड़ रुपए से अधिक राशि की डिमांड भेजी गई है।
जीर्णशीर्ण भवनों के साथ पर नए स्कूल भवन बनाने के लिए एवं मरम्मत योग्य स्कूल भवनों के सुधार के लिए वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 के लिए फंड की मांग करते हुए सूची भेजी गई है। स्वीकृत होने पर सुधार कार्य या नवीन भवन बनाए जा सकेंगे।
- जेके इडपाचे, डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र
Published on:
16 Mar 2025 11:07 am

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
