छिंदवाड़ा

काजलवानी में होगा धम्म महोत्सव

इस वर्ष भी तैयारियां की जा रही

less than 1 minute read
काजलवानी में होगा धम्म महोत्सव

सौंसर. प्रतिवर्ष धम्मगिरी काजलवानी में होने वाले बुद्ध धम्म महोत्सव को लेकर इस वर्ष भी तैयारियां की जा रही हैं। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष तीन दिवसीय बुद्ध धम्म महोत्सव काजलवानी के धम्मगिरी पर बुद्ध धम्म प्रचार समिति काजलवानी के द्वारा किया जाता है। जिसमे मप्र, महाराष्ट्र, उप्र, राजस्थान, उड़ीसा, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित देश के अनेक राज्यों से बौद्ध अनुयायी धम्म महोत्सव में पहुचते हैं।गौरतलब है कि 7 से 9 फरवरी को काजलवानी के धम्मगिरी पर बुद्ध धम्म महोत्सव आयोजित किया गया है। समिति उपाध्यक्ष मोरेश्वर रंगारे ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन छग के सुप्रसिद्ध विचारक एवं धम्म प्रचारक नंदकुमार बघेल करेंगे।
कार्यक्रम में उप्र सरकार के पूर्व मंत्री अजयशील गौतम शामिल होंगे। आयोजक समिति द्वारा इस वर्ष भी तीन दिवसीय धम्म महोत्सव में बौद्ध युवा सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बौद्ध महिला सम्मेलन, बुध्द धम्म से जुड़े नाटक, धम्म प्रबोधन, बुद्ध.भीम संगीतमय गीत, तथागत भगवान बुध्द और
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के विचार पर मार्गदर्शन होता है। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मोरेश्वर रंगारे ने बताया कि धम्म महोत्सव प्रचार-प्रसार करने अनुयायियों से कहा है।

Published on:
03 Feb 2020 05:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर