ससून हॉस्पिटल की के जिस कमरे में गांधी जी का ऑपरेशन किया गया था, वह कमरा वर्तमान में बंद पड़ा है। यह बिल्डिंग अब बीजे मेडिकल कॉलेज के अधीन है। कॉलेज के डीन अजय चंदनवले और हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि हॉस्पिटल की सुरक्षा और रोज के काम में कोई अड़चन नहीं आए, इसीलिए यहां पर लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाता है।