छिंदवाड़ा

करना था आयल पेंट,कर दिया वाटर बेस पेंट

शहर के विभिन्न स्थानों सहित शौचालयों का रंगरोगन ,आइल पेंट से चित्रांकन करने का काम पिपलानारायणवार के कौतुक इंटरप्राइजेस को दिया गया था, लेकिन मामले में नपा अध्यक्ष संदीप घाटोड़े को शिकायत मिली थी कि ठेकेदार आइल पेंट से चित्रंकन न कर वाटर बेस पेंट के माध्यम से चित्रांतन कर रहा था।

less than 1 minute read
Had to do oil paint, did water base paint

छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना. नगर पालिका द्वारा टेंडर जारी कर शहर के विभिन्न स्थानों सहित शौचालयों का रंगरोगन आइल पेंट से चित्रांकन करने का काम पिपलानारायणवार के कौतुक इंटरप्राइजेस को दिया गया था, लेकिन मामले में नपा अध्यक्ष संदीप घाटोड़े को शिकायत मिली थी कि ठेकेदार आइल पेंट से चित्रंकन न कर वाटर बेस पेंट के माध्यम से चित्रांकतन कर रहा था। गुरुवार को मामले में नपा अधिकारियों ने जायजा लिया। टेंडरकर्ता द्वारा लापरवाही बरतने पर नपा के उपयंत्री तेजसिंह गौतम ने कौतुक इंटरप्राईजेस को कारण बताओ नोटिस कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। इधर सिवनी में प्रगतिशील महिला समूह की वार्षिक आमसभा हुई। महिलाओं ने सीआरपी पर चर्चा करते हुए बदलते परिवेश में अपने व्यवसाय को और अच्छे ढंग से आगे बढ़ाने पर जोर दिया। वर्ष 2023-24 का वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा का सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी कमलेश नांदेकर, परसराम पाटीदार, राहुल सातनकर, भीमराव मस्के, प्रतिभा कड़वे,सचिव प्रियंका गोरे, कोषाध्यक्ष सारिका पराडक़र उपस्थित रहे।

Published on:
04 Mar 2023 10:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर