सीएसपी शिवेस सिंह बघेल, कोतवाली प्रभारी ब्रजेश मिश्रा सहित दर्जन भर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पैदल चलकर ट्राफिक और बाजार की व्यवस्था बनाने की कवायद भी कर रहे हैं। शुक्रवार को बस स्टैंड से लेकर शनिचरा बाजार,नरसिंहपुर नाका, रेल्वे स्टेशन, परासिया रोड तक पैदल चलकर व्यवस्था बनाई। पुलिस अधीक्षक जीके पाठक का मानना है कि तीन से चार किलोमीटर पैदल चलने से पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की फिटनेस भी बरकरार रहेगी।