
In the award Ramsatta, the stream of hymns was written throughout the night
छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव . नगर में कन्या छात्रावास के पीछे सुकरी में इनामी रामसत्ता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की नौ भजन मंडलियों ने भाग लिया। रात भर भजनों की प्रस्तुति दी गई। एक से बढ़ कर एक भजनों से समूचा प्रांगण गुंजायमान रहा। प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक संगीत गुरु संजय राठौर ,तरुण राठौर ,सुरेश यदुवंशी अशोक यदुवंशी उपस्थित रहे । गायकी की बदौलत जय राधा कृष्ण मंडल मडुआ डोरली ने 5000 रुपए का प्रथम इनाम अपने नाम किया । जय सिंगाजी मंडल खैरवानी ने 4000 का द्वितीय इनाम प्राप्त किया । जय गणेश मंडल बुधवारा ने 3000 रुपए का तीसरा । जय राधा कृष्ण मंडल पाटन ने2000 का चौथा एवं जय बजरंग मंडल उमराड़ी ने 1000 रुपए हासिल कर पांचवा स्थान प्राप्त किया। सभी को आयोजक तारा पटेल द्वारा राशि प्रदान की गई अन्य मंडलों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। ग्राम जोबनी के 24 घरों में यज्ञ किया गया। रामपेठ,रामाकोना, पिपलानारायणवार,घोटी मोहगांव और सौंसर गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ संपन्न कराया। ग्राम के सागर ढोमने, पटेल अरूण बंसोड़ व ग्रामीणों ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। सेक्टर प्रभारी खेमराज श्रीबंधु ने बताया क्षेत्र के सभी गांवों में गायत्री शक्तिपीठ सौंसर के मार्गदर्शन में यह क्रम जारी रहेगा। ग्रामीणों को व्यसन मुक्त,सात्विक ,खुशहाल जीवन जीने की कला समझाई गई। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी किशोर किनकर ने ग्रामीणों का आभार जताया।
Published on:
30 Nov 2021 05:24 pm

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
