कलेक्टर ने कहा कि मेले में छिंदवाड़ा, समीपवर्ती जिलों और अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जुन्नारदेव से भूराभगत और दमुआ से भूराभगत पैदल मार्गों में पडऩे वाले जल स्रोतों को समय-समय पर शुद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल पर शुद्ध पेयजल, एंबुलेंस, हेल्थ यूनिट, सुलभ शौचालय और चलित शौचालय की व्यवस्था करने को कहा। विद्युत विभाग को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।
बैठक और निरीक्षण के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और जिला पंचायत सीईओ ने गुणाजी बाबा शिव मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने मेला क्षेत्र में पार्किंग स्थलों का चिह्नांकन कर अनाउंसमेंट करने और ब्लैक स्पॉट्स पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस चौकियों के दोनों ओर उचित पार्किंग व्यवस्था करने की बात कही।
कलेक्टर ने बैठक के बाद मेले में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के ठहरने के लिए बनाई जा रही टेंट सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि टेंट सिटी में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रोशनी और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए।