जनपद पंचायत मोहखेड में 79 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उन्हें विषय विशेषज्ञ सरपंच के अधिकारों के साथ शासन के गुर सिखा रहे हैं। साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं के जरिए कराए जाने वाले कामों की जानकारी दी जा रही है। इनमें पहली बार बनी महिला सरपंच पूरे मनोयोग से विशेषज्ञों को सुन रही हैं।पहले पांढुर्ना के 40 सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को सौंसर विधानसभा क्षेत्र के 39 सरपंचों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
छिन्दवाड़ा/मोहखेड़.जनपद पंचायत मोहखेड में 79 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उन्हें विषय विशेषज्ञ सरपंच के अधिकारों के साथ शासन के गुर सिखा रहे हैं। साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं के जरिए कराए जाने वाले कामों की जानकारी दी जा रही है। पहले पांढुर्ना के 40 सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को सौंसर विधानसभा क्षेत्र के 39 सरपंचों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इनमें पहली बार बनी महिला सरपंच पूरे मनोयोग से विशेषज्ञों को सुन रही हैं। सरपंच शबनम खान, ममता डोबले, दीपिका खौशी, ज्योति मेश्राम, संतोष पवार,वेद सिसोदिया सहित अन्य संरपच उपस्थित रहे। इधर परासिया मेंउमरेठ क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचों को तीन दिवसीय मूलभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से यहां प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित प्रशिक्षण के दौरान कुछ सरपंच बाहर घूमते नजर आए। पहले चरण में परासिया तहसील से जुड़ी पंचायतों के सरपंचों को 16 से 18 नवम्बर तक प्रशिक्षण दिया गया। अमरवाड़ा शासकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने गोदग्राम हिवरासानी के चौराहे पर एनसीसी अधिकारी लेफ़्िटनेंट अरविन्द धुर्वे के मार्गदर्शन में मोटर साइकल चालकों को हेलमेट लगाने, ओवर राइडिंग नहीं करने,सडक़ के नियमों का पालन करने की समझाइश दी। पैम्पलेट भी वितरित किए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. रामनाथ झारिया, ऊर्जा साक्षरता मिशन प्रभारी डॉ. जितेंद्र झरबड़े, खेल प्रशिक्षक चंद्र शेखर चंदेल, सीनियर अंडर ऑफिसर रवि वर्मा, शीतल वर्मा उपस्थित रहे।भिक्षु सारिपुत्र व भिक्षु मोगलायन के पावन अस्थि स्थल सांची में होने वाले महोत्सव के लिए समता सैनिक दल के प्रांतीय कमांडर धर्मपाल फुसे व विनोद वासनिक ने छिंजवाड़ा जिला पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रमेश रंगारे को केम्प ट्रेनिंग इंचार्ज बनाया है। सांची महोत्सव 26 व27 नवंबर को आयोजित होगा।