26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क के सामने डिवाइडर के पहले ड्रम का ट्रायल

दीनदयाल पार्क के सामने आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए डिवाइडर लगाने की योजना बनाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manohar Soni

Jul 20, 2016

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा.
दीनदयाल पार्क के सामने आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए डिवाइडर लगाने की योजना बनाई गई है। इसके ट्रायल के लिए नगर निगम के कर्मचारियों ने बुधवार को ड्रम रखकर इसका ट्रायल किया। इस स्थल के दोनों किनारों पर पहले सब्जी बाजार होने पर ट्राफिक समस्या रहती थी।


पिछले पखवाड़े प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान में सब्जी विक्रेताओं को यहां से हटा दिया गया। उसके बाद सड़क के कुछ हिस्सों में सीमेंटीकरण कराया गया। इससे सड़क चौड़ी दिखाई दे रही है। अब इसमें डिवाइडर लग जाने से एक तरफ आने और दूसरी तरफ जाने का मार्ग बन जाएगा। इस मार्ग पर नजर रख रहे नगर निगम के कर्मचारी प्रीतम चौरिया ने बताया कि पहले ड्रम रखकर ट्राफिक व्यवस्था का ट्रायल किया गया। आगे डिवाइडर बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image