पिछले पखवाड़े प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान में सब्जी विक्रेताओं को यहां से हटा दिया गया। उसके बाद सड़क के कुछ हिस्सों में सीमेंटीकरण कराया गया। इससे सड़क चौड़ी दिखाई दे रही है। अब इसमें डिवाइडर लग जाने से एक तरफ आने और दूसरी तरफ जाने का मार्ग बन जाएगा। इस मार्ग पर नजर रख रहे नगर निगम के कर्मचारी प्रीतम चौरिया ने बताया कि पहले ड्रम रखकर ट्राफिक व्यवस्था का ट्रायल किया गया। आगे डिवाइडर बनाए जाएंगे।