छिंदवाड़ा

बेटियों की शिक्षा-दीक्षा पर ध्यान दें

ग्राम पंचायत सिवनी में आयोजित सभा में ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने महिलाओं से कहा कि बेटियों की शिक्षा-दीक्षा पर ध्यान दो। उन्हें पढ़ाओ वे खुद ही आत्मनिर्भर हो जाएंगी। बिसेन ने लगभग दो करोड़ लागत के विकास कार्यों की घोषणा भी की ।

less than 1 minute read
Pay attention to the education of daughters

पांढुर्ना/सिवनी. ग्राम पंचायत सिवनी में आयोजित सभा में ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने महिलाओं से कहा कि बेटियों की शिक्षा-दीक्षा पर ध्यान दो। उन्हें पढ़ाओ वे खुद ही आत्मनिर्भर हो जाएंगी। बिसेन ने लगभग दो करोड़ लागत के विकास कार्यों की घोषणा भी की । झंडा चौक में संपन्न हुई सभा में सरपंच सीमा सरेयाम ने स्वागत भाषण दिया। उपसरपंच प्रकाश धारपुरे ने गांव की समस्याएं बताते हुए निराकरण की मांग की। बिसेन ने पंचायत की मांग पर चिचबन क्षेत्र में नाले पर पुलिया और 300 मीटर रोड , एक किमी सीसी रोड फोरलेन से ग्राम पंचायत तक, फ ोरलेन से शिशु मंदिर तक सीसी सडक़ , विठ्ठल मंदिर में टिन शेड निर्माण के लिए विभिन्न समितियों की मद से राशि देने की घोषणा की। इस दौरान ग्राम पंचायत के सभी पंच, हिरेन्द्र टोपले, कृष्णकुमार डोबले, यादोराव डोबले, देवीलाल पराडक़र, गनपति पराडक़र लांघा, रूपेश कसलीकर और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इसी तरह ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बिछुआ में किसानों से बात की और खेती-बाड़ी की स्थिति देखी। उन्होंने मंडल अध्यक्ष गोलू लक्ष्मीकांत नागरे व भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

Published on:
28 Feb 2023 11:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर