सौंसर. मोहगांव. सौंसर थाना परिसर में सोमवार सुबह से दोपहर तक करीब दो दर्ज से अधिक लोग धरने पर बैठे रहे। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया और लोग परिसर से बाहर निकले। सौंसर के भाजपा विधायक नानाभाऊ मोहड़ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच में रखा है।
सौंसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सौंसर के ग्राम रिधोरा निवासी सोपान पिता ज्ञानेश्वर कोहले का आरोप है कि उसे सौंसर सिविल अस्पताल के अंदर भाजपा विधायक नानाभाऊ मोहड़ ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी जिससे उसके आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है। सोपान कोहले ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठा। अधिकारियों ने आवेदन लेकर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तब धरना समाप्त हुआ।
क्या है मामला
पुलिस को दिए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सोपान कोहले दस सितम्बर को घर से सौंसर आ रहा था। जाम नदी के पास दुर्घटना में पीयूष बोरीकर और उसकी मां शशीकला बोरीकर घायल हुए थे। दोनों घायलों को वह सौंसर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा यहां पहले से विधायक मौजूद थे जिन्होंने उसे अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।