
Seven girl students of Junnardev College in district cricket team
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव. संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जुन्नारदेव महाविद्यालय की सात छात्राओं का चयन किया गया है।क्रीडा अधिकारी नीरज पाल ने बताया पहली बार महिला क्रिकेट टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनी। प्रदर्शन के आधार पर महाविद्यालय की छात्राओं का चयन छिंदवाड़ा जिला टीम के लिए हुआ।संभाग स्तरीय प्रतियोगिता राजमाता सिंधिया महाविद्यालय छिंदवाड़ा की ओर से 12 से 14 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। चयनित छात्राओं में धरा बोरासी, प्राची मालवीय, अंकिता सेलकर, तनुश्री विश्वकर्मा, ममता ठाकुर, अंबिका धुर्वे और विनम्र शामिल हैं। इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. वाय के शर्मा सहित महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता जाहिर की है।
पांढुर्नाके एमपीएल मैदान पर आदित्य कप का बुधवार से आगाज हुआ। आदित्य क्लब की ओर से आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक निलेश उईके ने किया। विधायक ने बल्ले से हुनर दिखाते हुए चौका जड़ा। इस दौरान नपा अध्यक्ष संदीप घाटोड़े, ताहिर पटेल, क्लब के संरक्षक उज्जवल सिंह चौहान, अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान, सुनील बुधराजा, निकुंज शाह टीमों के खिलाड़ी व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
Published on:
12 Jan 2023 10:59 pm

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
