30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिलवानी विधायक का अपह्त पोता मिला तामिया में, छिंदवाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों के पास से किया बरामद

रायसेन पुलिस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम ने तीन घंटों के भीतर अपहरणकर्ताओं को पकड़ा

2 min read
Google source verification



छिंदवाड़ा. रायसेन जिले के सिलवानी से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते का अपहरण कर उसे तामिया के ग्राम साझकुई में रखा गया था, जिसे छिंदवाड़ा पुलिस ने सूचना के बाद गुरुवार की रात को बरामद किया है। रायसेन पुलिस की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ तामिया में मोर्चा संभाला तथा सूचना के तीन घंटे के भीतर दो आरोपियों के पास से बालक को बरामद किया गया। सूचना पर रायसेन पुलिस भी छिंदवाड़ा पहुंची तथा बालक को साथ ले गई तथा उसके परिजनों को सौंप दिय

तामिया से परिजनों को लगा रहे थे फोन


२९-३० मई की दरमियानी रात को रायसेन पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पालोहा थाना बेगमगंज जिला रायसेन निवासी योगेंद्र पटेल के दो वषी्रय पुत्र दिव्यम को अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग की थी। अपहरण कर्ता तामिया से परिजनों को फोन लगा रहे थे जिसके बाद रायसेन पुलिस ने छिंदवाड़ा पुलिस को अपहरणकर्ताओं की जानकारी उपलब्ध कराई। घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय ने देर रात ही मुख्यालय से एक टीम तैयार कर तामिया के लिए रवाना हो गए। तामिया टीआई आशीष जैतवार तथा तकनीकी संसाधनों से टीम तामिया के ग्राम साझकुई पहुंची तथा बालक को एक घर से बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपी राहुल (३०) पिता वीरेन्द्र कुमार पटेल निवासी करोला, जिला रायसेन, उमेश (२२) गौर पिता सुशील गौर निवासी करोला थाना बेगमगंज, जिला रायसेन को पकड़ा है।

फिरौती के लिए किया था अपहरण

दोनों आरोपी रायसेन से तामिया के ग्राम साझकुई में अपने परिचित के घर रुके थे और अपने एक साथी अन्नू पटेल के निर्देश पर बच्चे को रायसेन से भोपाल तथा तामिया पहुंचे थे तथा अन्य स्थान निकलने की तैयारी में थे। आरोपियों ने बच्चे को शांत रखने के लिए उसे नींद की गोली दे रहे थे, जब भी बच्चा रोता तो उसे नींद की गोली दे देते थे।

इस टीम ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ा


पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ा है जिसमें तामिया टीआई निरीक्षक आशीष जैतवार, सउनि ब्रजेश रघुवंशी थाना कोतवाली, आरक्षक आदित्य रघुवंशी साइबर सेल, आरक्षक विकास बैस थाना कोतवाली, आरक्षक संतोष सल्लाम थाना तामिया, आरक्षक सुनील मर्सकोले, आरक्षक जीतेन्द्र पाल शामिल थे।