छिंदवाड़ा. महिला बाल विकास विभाग की नई बनी मंत्री अर्चना चिटनिस ने प्रदेश भर के एेसे परिवार जिनके घरों में बच्चे स्वास्थ्य के मामले में रेड लाइन में है उनके घरों में सुरजना या मुनगा के पौधे रोपने कहा है। आंगनबाड़ी स्तर पर नए सिरे से सर्वे कर फिर से कुपोषित श्रेणी में आए बच्चों को चुना जाएगा और उनके घरों में ये पौधा रोपा जाएगा।
सुरजना के पेड़ में लगने वाली लंबी फल्ली का उपयोग सब्जी के रूप में किया जाता है और यह बहुत पौष्टिक भी होता है। इसकी फल्ली में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सर्वे के अनुसार बच्चो में कुपोषण दूर करने के लिए विटामिन ए के अलावा आयरन, सल्फर की मात्रा बेहद जरूरी होती है। स्वास्थ्य विभाग भी कुपोषित बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चला रहा हे। इधर आंगनबाडि़यों के जरिए भी उनके स्वस्थ रहने पर जोर दिया जा रहा है।
बहुत जल्द फलने वाले इस पेड़ की फल्लियों का सेवन परिवार के अन्य सदस्य भी कर सकेंगे। गत दिवस वीडियों कांफ्रेंसिंग में इस विषय पर विशेष रूप से निर्देश परियोजना अधिकारियों और जिला कार्यक्रम अधिकारियों को दिए गए। छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र की परियोजना अधिकारी बीना रक्षित ने बताया कि उद्यानिकी विभाग से इस वृक्ष के बीज बुलाए गए है
जो आंगनबाड़ी स्तर पर पहुंचाए जा रहे है। परियोजना अधिकारियों और सुपरवाइजरों की मदद से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को चिन्हित करेंगी और फिर उसके परिवारजनों के साथ मिलकर बीज रोपे जांएगे।