31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंचों ने मांगे अधिकार, सचिवों ने छठवां वेतनमान

पंचायत के दोनों पदाधिकारियों ने शुक्रवार को लंबित मांगों को लेकर पोला ग्राउण्ड में धरना दिया और शहर में रैली निकाली। उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Dec 24, 2016

The authority asked village heads, secretaries six

The authority asked village heads, secretaries sixth pay scale


छिंदवाड़ा@पत्रिका .
सरपंचों ने बीपीएल राशन कार्ड, पेंशन स्वीकृति और आकस्मिक व्यय करने के अधिकार मांगे तो सचिवों ने कहा कि उन्हें छटवां वेतनमान और वेतन का श्रेणीकरण का लाभ दिया जाना चाहिए। पंचायत के दोनों पदाधिकारियों ने शुक्रवार को लंबित मांगों को लेकर पोला ग्राउण्ड में धरना दिया और शहर में रैली निकाली। उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

सरपंच संघ के अध्यक्ष रामजी किरार, सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष प्रहलाद उसरेठे, अशोक विश्वकर्मा, स्वरूप मालवी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से कहा कि सरपंचों को उनके पंचायत स्तरीय अधिकार के साथ ही उनका मानदेय व स्वेच्छानुदान 10 हजार रुपए करने, सत्कार भत्ता समेत अन्य सुविधाएं की मांग लम्बे समय से की जा रही है। इस पर शासन स्तर से ध्यान नहीं दिया गया है। इसी तरह सचिवों की छटवां वेतनमान, अनुकम्पा नियुक्ति, रिटायर्ड सचिवों को ग्रेज्युटी, चिकित्सा अवकाश, पदोन्नति-क्रमोन्नति, मृत्यु अनुग्रह राशि पांच लाख रुपए करने, रोजगार सहायकों को सहायक सचिव पद पर नियमित करने की मांग भी लम्बित है। दोनों पदाधिकारियों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader