सरपंच संघ के अध्यक्ष रामजी किरार, सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष प्रहलाद उसरेठे, अशोक विश्वकर्मा, स्वरूप मालवी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से कहा कि सरपंचों को उनके पंचायत स्तरीय अधिकार के साथ ही उनका मानदेय व स्वेच्छानुदान 10 हजार रुपए करने, सत्कार भत्ता समेत अन्य सुविधाएं की मांग लम्बे समय से की जा रही है। इस पर शासन स्तर से ध्यान नहीं दिया गया है। इसी तरह सचिवों की छटवां वेतनमान, अनुकम्पा नियुक्ति, रिटायर्ड सचिवों को ग्रेज्युटी, चिकित्सा अवकाश, पदोन्नति-क्रमोन्नति, मृत्यु अनुग्रह राशि पांच लाख रुपए करने, रोजगार सहायकों को सहायक सचिव पद पर नियमित करने की मांग भी लम्बित है। दोनों पदाधिकारियों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करेंगे।