30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभारी मंत्री बोले..अगले साल कहने में सक्षम हमारी डामर की सडक़ छह साल चलती है

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश की सडक़ों पर सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहे है। हम जल्द यह कहने में सक्षम हो जाएंगे कि डामर की सडक़ छह साल तक चलती है।

3 min read
Google source verification

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश की सडक़ों पर सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहे है। हम जल्द यह कहने में सक्षम हो जाएंगे कि डामर की सडक़ छह साल तक चलती है।


भाजपा कार्यालय में पत्रकारों ने लोक निर्माण के साथ जिले के प्रभारी मंत्री से प्रदेश में केन्द्र सरकार की ओर से स्वीकृत सडक़ों के विषय में पूछा था। इस पर राकेश सिंह ने कहा कि उनका प्रश्न ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबंधित है। फिर भी प्रदेश में मामले में वे छह माह या साल भर में यह कहने में सक्षम हो जाएंगे कि उनके यहां की सडक़ छह साल चलती है। भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के पास बना रेलवे ओवरब्रिज की बनावट के बारे में प्रश्न किए जाने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि एनएचएआई की टीम से जगह का निरीक्षण कराया गया है। 90 डिग्री वाले पुल की जरूरत क्यों पड़ी? टीम गुरुवार को अपनी तकनीकी रिपोर्ट सौेंपेंगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने के दावे के बीच सरकार को 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और महिलाओं को प्रतिमाह राशि दिए जाने के प्रश्न किए जाने पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इन गरीबों पर अपना दावा करती रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक तरह से अपना सपना साकार किया है। जिले से संबंधित प्रश्नों को मंत्री ने अगले दौरे पर टाल दिया।

कोयलांचल पर पेयजल संकट पर प्रभारी मंत्री चितिंत

लोक निर्माण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को जिला योजना समिति की बैठक में खाद वितरण, बाढ़ आपदा से बचाव की तैयारी,शहरी क्षेत्रों में सुचारू पेयजल व्यवस्था और सिंचाई परियोजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन पर जोर दिया। जनप्रतिनिधियों से विभिन्न सुझाव भी लिए गए।
बैठक में 4 अप्रैल को जिला योजना समिति के बैठक पर चर्चा की। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण छिन्दवाड़ा साक्षी शुक्ला ने बताया कि नगर परिषद न्यूटन के अंतर्गत 4 बोर कराए गए, लेकिन इन बोरों से जल उपलब्ध नहीं हो पाया। वर्तमान में पेंच नदी पर 2 अस्थाई बांध एवं डगवेल खोदकर सप्लाई की जा रही है। नगर पालिका परासिया के अंतर्गत जल आपूर्ति के लिए पंचायत क्षेत्र में 3 बोर की मरम्मत का कार्य कराया गया है। पेंच नदी में डगवेल खुदवाकर उपलब्ध पानी से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। प्रभारी मंत्री सिंह ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए सभी नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


जनप्रतिनिधियों ने डबल्यूसीएल क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की समस्या बतार्ई। साथ ही ग्राम सेठिया में पानी की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी दी। इस पर प्रभारी मंत्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को वहां आयरन फिल्टर वॉटर प्लांट लगाकर समस्या का हल निकालने के संबंध में जानकारी पूरी कार्ययोजना के साथ आगामी 10 दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


किसानों को पानी, छाया के साथ दी जाए खाद

बैठक के एजेण्डा अनुसार खाद बीज वितरण एवं उपलब्धता की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री सिंह ने किसानों की सुविधा के लिए सभी वितरण केंद्रों में पानी, छाया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए। प्रभारी मंत्री सिंह ने एनपीके को लेकर फैली भ्रांति दूर करने कहा। बैठक में कृषि एवं जिला विपणन विभाग ने जिले में यूरिया, सुपर फास्फेट, डीएपी, एनपीके आदि की उपलब्धता के संबंध में प्रकाश डाला । बोनी के लिए आवश्यक बेसल उर्वरक डीएपी एवं एनपीके 17030 मे.टन और वर्तमान में 19054 मे.टन यूरिया उपलब्ध है।

मानसून पूर्व बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी

आपदा प्रबंधन के संबंध में नगरीय निकायों में मानसून के पूर्व जल निकासी की तैयारी एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने पर ध्यान दिया गया। बैठक में बताया गया कि बाढ़ अतिवृष्टि से निपटने के लिए सभी नगर पालिका कार्यालय भवन में भी कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। वर्षा ऋतु से पूर्व नगरीय क्षेत्र में स्थित सभी कच्चे-पक्की नालों-नालियों की सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर कराई जा रही है। बाढ़ संभावित स्थलों को चिन्हित कर संकेतक लगाए जा रहे हैं। जल भराव स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है।

हर्राकछार, कारेआम, आलमोद तक पहुंचाएं अनाज

खाद्य आपूर्ति विभाग को जिले के 03 पहुंच विहीन केन्द्रों हर्राकछार, कारेआम रातेड़ और आलमोद में एवं 16 ग्रामों के खाद्यान्न के अग्रिम भंडारण की तैयारी के निर्देश दिए।


पेंच माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट की समय सीमा समाप्त

बैठक में प्रभारी मंत्री सिंह ने जमुनिया माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट, पेंच माइक्रो सिंचाई कॉम्प्लेक्स 1 और 2 एवं छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। उन्होंने पेंच माइक्रो सिंचाई प्रोजेक्ट 1 की समय सीमा मार्च 2025 समाप्त होने के बाद भी कार्य पूरा भी होने पर नाराजगी जाहिर की और ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। पेंच माइक्रो सिंचाई प्रोजेक्ट 2 का कार्य निर्धारित समय सीमा जून 2026 तक गति और गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। अगली बैठक में छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स और संगम 2 परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से रखने के लिए निर्देशित किया है।