29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर उमड़ा आस्था का सैलाब, जानिए कहां क्या हुआ

पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला सहिक मंदिरों में सुबह से ही पूजन पाठ अभिषेक चलता रहा। दूरदराज से श्रद्धालु पहली पायरी में माथा टेकने पहुंचे। पांढुर्ना के रेलवे स्टेशन रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर में 1200 लीटर दूध से पूरे दिन शिवलिंग का अभिषेक किया गया।

3 min read
Google source verification
Mahashivratri

Mahashivratri

जुन्नारदेव. पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला सहिक मंदिरों में सुबह से ही पूजन पाठ अभिषेक चलता रहा। दूरदराज से श्रद्धालु पहली पायरी में माथा टेकने पहुंचे। चौरागढ़ जाने वाले श्रद्धालु भी पहली पायरी में पूजा पाठ कर बाजे गाजे की थाप पर नाचने गाते रवाना हुए। प्रशासन महादेव मेला में व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। जगह-जगह
भंडारे का आयोजन किया गया है।

IMAGE CREDIT: patrika

परासिया: भोलेनाथ का भस्म से श्रृंगार

शिवरात्रि पर्व पर कोयलांचल के मंदिरों में बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रूद्र महाकालेश्वर धाम वार्ड दो शिव मंदिर परासिया मे महादेव एवं बजरंगबली का रूद्र अभिषेक किया गया। भस्म से भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया। सुबह 5 बजे से रात्रि तक अभिषेक पूजा आरती करने के लिए भक्तों की भीड़ रही।
शिवालय समिति के सदस्य आशीष सिकन्दरपुरे, मनोज सिकन्दरपुरे, कपिल शर्मा, कुवंर सिह ठाकुर, राजेश वर्मा, विष्णु दुबे ,राजेश दुबे, रंजीत,सन्नी ठाकुर सहित भक्त उपस्थित रहे। इकलहरा में ग्रामवासियों द्वारा सुबह 9 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया । राम खिचड़ी और फलाहारी खिचड़ी का भंडारा किया गया । भमोडी शिवमंदिर में फ लाहारी प्रसाद वितरित किया गया।

IMAGE CREDIT: patrika

अमरवाड़ा: गरमेटा पर्वत शिव धाम में लगा मेला

शिवरात्रि पर नगर के सभी मंदिरों में भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना की। गरमेटापर्वत शिव धाम और महाकाल मंदिर में मेले लगे। विधायक कमलेश प्रताप शाह ने अभिषेक कर क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना की। नीचे से मंदिर तक जाने के लिए सडक़ निर्माण का भूमि पूजन किया। दिनभर फलाहारी भंडारे का वितरण किया गया। एसडीएम अभिषेक सराफ ,एसडीओपी डॉ.संतोष डेहरिया, तहसीलदार वीर बहादुर शाह नगर निरीक्षक मोहन मर्सकोले ने व्यवस्थाएं देखी। महाकाल मंदिर में विशेष हवन पूजन के साथ रूद्र अभिषेक हुआ । शिव मंदिर से शाम को भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई । नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई शिव मंदिर पहुंची । बारात का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।

IMAGE CREDIT: patrika

1200 लीटर दूध से किया अभिषेक

पांढुर्ना. महाशिवरात्रि पर मंदिरों में पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा। अभिषेक, पूजा पाठ ,भजन कीर्तन का क्रम जारी रहा। जूना पांढुर्ना के प्राचीन शिव मंदिर दो साल बाद कोरोना से राहत मिलने से उत्साहित भक्तों में जोश था। वरूड रोड पर बुधराजा के खेत में स्थापित शिव प्रतिमा को दूल्हे की भंाति सजाया गया। बड़ी पुलिया के पास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में 51 किलो साबूदाना और फलहारी का प्रसाद बांटा गया। शंकर नगर के शिव मंदिर में समिति ने प्रसाद वितरित किया।
रेलवे स्टेशन रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर में 1200 लीटर दूध से पूरे दिन शिवलिंग का अभिषेक किया गया। सुबह से ही अभिषेक और पूजा पाठ चलता रहा। छोटू महाराज ने बताया भक्तों ने ग्यारह बार एकादशी लघुरूद्र पाठ किया । रात 12 बजे महाआरती हुई।

घोगरा में लगा शिवमेला
सौंसर/पिपला. महाशिवरात्रि पर घोगरा वॉटरफाल शिवधाम परिसर में इस वर्ष मेला आयोजित हुआ। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुमेरुकूट शिवमंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। लोधीखेडा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशराम,चौकी प्रभारी पारस आर्मो व स्टाफ ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। वाघ्यानाला जलाशय मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। नगर के मोक्षधाम स्थित भगवान शिव की पूजा कर प्रसादी का वितरण किया।

Story Loader