30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादेव मेला..पचमढ़ी और भूराभगत तक ये बस किराया..जानिए

राज्य शासन द्वारा राजपत्र में किराया सूची प्रकाशित

2 min read
Google source verification
 Passengers sitting more than seats were found in the bus, police took action

Passengers sitting more than seats were found in the bus, police took action

छिंदवाड़ा. राज्य शासन द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दौरान भरने वाले महादेव मेला में आवागमन के लिए राजपत्र में निर्धारित किराया की सूची का प्रकाशन किया गया है । महादेव मेले में जाने वाले यात्री निर्धारित किराया के अनुसार राशि का भुगतान करेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि महादेव मेला यात्री निर्धारित किराया से अधिक राशि का भुगतान नहीं करें और यदि कोई ट्रेवल एजेंसी या वाहन मालिक निर्धारित किराया से अधिक राशि की मांग करता है तो अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को जानकारी दी जाए। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि 20 अप्रैल 2021 को राजपत्र में प्रकाशित निर्धारित किराया सूची के अनुसार नागपुर से पंचमढ़ी तक 264 कि.मी की दूरी के लिए 331 रुपए, पांढुर्णा से पंचमढ़ी तक 236 कि.मी पर 296 रुपए सौंसर से पंचमढ़ी तक 195 किमी पर 245 रुपए, छिन्दवाड़ा से पंचमढ़ी तक 139 किमी की दूरी के लिए 175 रुपए किराया लगेगा। इसी तरह तामिया से पचमढ़ी तक 83 किमी पर 105 रुपए किराया निर्धारित किया गया है ।
इसी प्रकार पांढुर्णा से भूराभगत तक 180 किमी पर 226 रुपए, सौंसर से भूराभगत तक 175 रुपए, छिन्दवाड़ा से भूराभगत तक 83 किमी पर 105 रुपए, तामिया से भूराभगत तक 27 किमी पर 35 रुपए किराया निर्धारित किया गया है ।

गौरतलब है कि मेला अवधि में 10 बसें प्रतिदिन नागपुर से भूराभगत तक चलाने और 27 फरवरी की रात्रि से भूरा भगत से लौटने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त बसों का इंतजाम किया गया है। प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अवैध टैक्सी संचालन, गाडिय़ों में ओवरलोडिंग की जांच, तेज रफ्तार पर पाबंदी के लिए कुआं बादला में पुलिस चेक पोस्ट बनाया जाएगा।.मेला स्थल गोरखघाट (छाबड़ा) में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। मेला स्थल में तीन पत्ती, स्टाइगर, जुआ, सट्टा एवं चोरी आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जगह-जगह जांच की जाएगी। कोटवार एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को विशेष पुलिस का दर्जा दिया जाएगा।

Story Loader