25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो की मौत, एक की देर रात तक हुई तलाश

बड़चिचोली पुलिस चौकी के अंतर्गत नाले में आई बाढ़ में दो सगी बहनों समेत तीन लोग बह गए। घटना के बाद पुलिस के साथ गांव वाले उनकी खोजबीन में जुटे रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vinod Yadav

Aug 31, 2016

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा . पंाढुर्ना/बड़चिचोली. बड़चिचोली पुलिस चौकी के अंतर्गत नाले में आई बाढ़ में दो सगी बहनों समेत तीन लोग बह गए। घटना के बाद पुलिस के साथ गांव वाले उनकी खोजबीन में जुटे रहे। देर शाम दो के शव पुलिस ने निकाल लिए थे। एक बहन की तलाश देर रात तक जारी रही।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद बड़चिचोली व आसपास क्षेत्र में तेज बारिश हुई। इस बारिश के कारण नदी-नाले में उफान पर आ गए थे। बड़चिचोली पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि दरगाह के पीछे स्थित खेत में खरपतवार नष्ट करने गई अंजू पति देवराव डोंगरे (70) और मंजू पति किस्नू डोंगरे (72) खेत में काम करने वाले मजदूर गोंड्या के साथ बैलगाड़ी में सवार होकर गांव लौट रहे थे।

तीनों जब रास्ते में पडऩे वाले नालों के संगम को पार कर रहे थे तब तेज बहाव में बैलगाड़ी अनियंत्रित हो गई। बैलगाड़ी में सवार दोनों बहनें और मजदूर गोंड्या तीनों पानी में गिरकर बह गए। इस घटना का पता चलते ही गांव वालों के साथ चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह बघेल व थाना स्टाफ पहुंच गया था। रात होने के कारण उनकी खोजबीन मेें काफी मुश्किल हो रही थी। शाम सात बजे तक पुलिस ने दोनों बैलों और बैलगाड़ी को खोज लिया था। चौकी प्रभारी ने बताया की मजदूर गोंड्या व अंजू का शव मिल गया है। मंजू की खोजबीन जारी है।

ये भी पढ़ें

image