छिंदवाड़ा . शहर के चित्रकूट कॉम्प्लैक्स के समीप सड़क में दरार देखकर सम्भागीय कार्यपालन यंत्री प्रदीप मिश्रा ने सवालों की झड़ी लगा दी। उन्होंने सड़क में दरार क्यों? सवाल किया तो इंजीनियर व ठेकेदार दोनों जवाब में उलझ गए। उन्होंने तुरंत इसको नोट कराया। वहां दरार के बाद हुई सड़क की कटाई व डामर डालने के मामले को भी गम्भीर बताया। वे मंगलवार को नगरीय प्रशासन, भोपाल के निर्देश पर विभिन्न निर्माण कार्यों की जांच के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे हैं।
इसके पूर्व सम्भागीय कार्यपालन यंत्री मिश्रा सोनपुर में हाउस फॉर आल के तहत निर्माणधीन मकान के समीप टावर लाइन की स्थिति को देखा परखा और रिपोर्ट तैयार किया। रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही टावर लाइन से मकान को समस्या होगी या नहीं इसकी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी। जांच में शामिल अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।
यूआईडीएसएसएमटी योजना के दूसरे फेस से पोला ग्राउण्ड से राजपाल चौक होकर छापाखाना तक बनाई जा रही सड़क के मटेरियल का परीक्षण किया और रिपोर्ट बनाई। वाहनों के काफिले संग सीसी मार्गों का निरीक्षण किया। अंत में छोटा तालाब गए और वहां की स्थिति का जायजा लिया।
निविदा से शासन को नुकसान पहुंचाने की होगी जांच
यूआईडीएसएसएमटी योजना के दूसरे फेस में कराए जाने वाले 27 करोड़ रुपए के कार्य की निविदा में 6.50 करोड़ रुपए का शासन को नुकसान पहुंचाने का नगर निगम आयुक्त एसबी सिंह पर आरोप है। इसकी जांच भी सम्भागीय कार्य पालन यंत्री मिश्रा करेंगे। उन्होंने इस मामले में भी जांच की पुष्टि की।