छिंदवाड़ा

महिलाओं ने गैस सिलेंडर उठाकर जताया आक्रोश

हिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व बेलगाम महंगाई पर ब्लॉक एवं नगर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। उन्होंने बस स्टैंड पर पुतला दहन किया।

less than 1 minute read
Women expressed anger

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व बेलगाम महंगाई पर ब्लॉक एवं नगर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। उन्होंने बस स्टैंड पर पुतला दहन किया।
तीन शेर चौक से नारे कार्यकर्ताओं ने हाथों में सिलेंडर लेकर रैली निकाली। नारे लगाते हुए महंगाई का विरोध किया। सिलेंडर के बढ़ते दामों से रसोई पर पड़ असर को लेकर महिलाएं नाराज नजर आई।
एसडीएम ऑफिस पहुंचकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर सख्त कार्रवाई करने, गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतें वापस लेने, ग्रामीण हितग्राहियों के नाम पीएम आवास योजना में जोडऩे, मनरेगा की मजदूरी नियमित प्रदान करने, कर्मचारियों को नियमित वेतन के साथ छिंदवाड़ा में मासूम बालिका से दुष्कर्म के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
आंदोलन में ब्लॉक अध्यक्ष शारदा धुमाल, नगर अध्यक्ष रंजना बालपांडे, प्रतिभा मेश्राम, रंजना सातपुते, मीना ढोके, कीर्ति पठाड़े, निर्मला बोकड़े, मालु उईके, शंकुतला उईके, पूर्णिमा गोंडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताएं उपस्थित थी।

बस स्टैंड से शराब दुकान हटाई जाए

पिपला . नगर के लोगों ने पिपला नारायणवार बस स्टॉप से शराब की दुकान को हटाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में नागरिकों ने शुक्रवार को परिषद अध्यक्ष अरुणा चौधरी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी जय प्रकाश रजक को ज्ञापन दिया। बाद में नागरिक सौंसर पहुंचे एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बस स्टॉप पिपला नगर का केन्द्र है। शराब पीकर लोग अभद्रता करते हैं। जबकि स्कूल के बच्चे, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिकों का आना जाना लगा रहता है। यहीं शराब की दुकान होना ठीक नहीं है।

Published on:
11 Mar 2023 11:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर