चित्रकूट जिले के थाना मानिकपुर अंतर्गत छात्रा से दुराचार मामले में घटना के 04 आरोपी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
बता दे की मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इंटर कॉलेज की छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसके साथ इंटर कॉलेज के चार अध्यापकों ने मिलकर बलात्कार किया है। वही एसआईटी टीम के द्वारा मोबाइल कॉल डिटेल व सहयोगियों से पूछताछ के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार की गई थी। सबूत मिलने के बाद पीड़िता के रिश्तेदार को शनिवार देर रात्रि पुलिस उठाकर पूछताछ की। जिसमें दरिंदगी में वह भी संलिप्त पाया गया।
बता दें कि 10वीं की छात्रा से विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया था। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने मानिकपुर थाना में दर्ज कराई थी। 164 के बयान के बाद पुलिस ने धारा बढ़ाते हुए 4 लोगों को जेल भेज दिया है। पुलिस और एसआईटी टीम ने जांच के बाद आज पीड़िता के रिश्तेदार ओमप्रकाश शिक्षक इरशाद आदित्य, मोइन को पुलिस ने गिरफ्तार कर गैंगरेप की कार्रवाई करते हुए आज जेल भेज दिया है।
वही इस पूरे मामले में एसपी का कहना है। की एसआईटी टीम द्वारा अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से अभी भी पूछताछ जारी है,इसके साथ-साथ बाकी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी।