चित्रकूट

CBSE board result: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित,छात्राओं ने मारी बाजी

CBSE board result: चित्रकूट में सद्गुरु शिक्षा समिति के अन्तर्गत सद्गुरु पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम सीबीएसई द्वारा घोषित किया गया।

less than 1 minute read
May 12, 2023
CBSE board result: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित,छात्राओं ने मारी बाजी

बता दे की परिणाम आते ही छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी। कक्षा में काजल तिवारी पुत्री श्री रमाकांत तिवारी 90.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया। वही विष्णु तिवारी पुत्र श्री रविशंकर तिवारी 89.8% अंकों के साथ द्वितीय, श्रद्धा दुबे पुत्री सुनील दुबे 89% अंकों के साथ तृतीय, मोनिका गुप्ता पुत्री श्याम सुन्दर गुप्ता 88.6% अंकों के साथ चतुर्थ एवं समीक्षा पाण्डेय पुत्री सुरेश पाण्डेय 85.6% अंकों के साथ पञ्चम स्थान पर रहे।

प्राचार्य राकेश तिवारी ने बताया कि इस वर्ष कुल 92 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 65 छात्र प्रथम श्रेणी एवं 19 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। सद्गुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष उषा जैन, ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र-छात्राओं को उनके कठिन परिश्रम के लिए बधाई दी तथा आगामी सफल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

उन्होंने विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके कुशल मार्गदर्शन एवं शिक्षण के लिए तथा अभिभावकों को उनके दिशा निर्देशों के लिए साधुवाद दिया। यह परीक्षा परिणाम शिक्षक, अभिभावक और छात्रों के सम्मिलित परिश्रम का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा एवं आप सभी के मार्गदर्शन में चित्रकूट के ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी भी सीबीएसई जैसे कठिन परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय,संस्थान एवं चित्रकूट का नाम रोशन कर रहे हैं इसकी हमें प्रसन्नता है।साथ ही कक्षा में शीर्ष पाँच स्थानों में से चार पर छात्राओं ने अपना स्थान प्राप्त किया यह हमारे चित्रकूट की छात्राओं के शैक्षणिक योग्यता एवं कौशल का प्रतीक है।

Published on:
12 May 2023 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर