चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची पत्नी निखहत अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
निकहत अनाधिकृत रूप से शुक्रवार को अपने एमएलए पति अब्बास अंसारी से मिलने जेल में पहुंची थी। इसकी जानकारी प्रशासन को हुई। इस पर डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा और अब्बास की पत्नी निकहत अंसारी को जेल के बाहर से हिरासत में ले लिया।बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन की मिली भगत से बिना ऑफिशियल रिकॉर्ड के निखहत अंसारी पति अब्बास से लगातार मिल रही थी।
दो माह से जेल में बंद हैं अब्बास
अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में करीब दो माह से बंद है। बताया जा रहा है कि निखत अंसारी शुक्रवार को अब्बास से मिलने जेल पहुंची थी। जब अचानक तलाशी ली गई तो मोबाइल और प्रतबिंधत सामान बरामद हुआ। पुलिस ने निकहत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
डीआईजी जेल करेंगे जांच
जेल प्रशासन की लापरवाही की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। डीजी जेल आनंद कुमार ने डीआईजी जेल प्रयागराज को मामले की जांच सौंप दी है। डीआईजी जेल शनिवार को मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे।