Nagar nikay chunaav: चित्रकूट जनपद में दूसरे चरण के मतदान कल 11 मई को समाप्त हो गए हैं।और कल 13 मई को चुनाव के परिणाम आने है।
बता दें कि चित्रकूट जनपद में हुए दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया कल 11 मई को खत्म हो गई है। सभी प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटियों में कैद हो चुके हैं। और कल 13 मई को होने वाली मतगणना के बाद हार जीत का फैसला आएगा।
जानकारी के लिए बता दे की कल 13 मई को सुबह 7:00 बजे से होने वाली मतगणना में चित्रकूट नगर पालिका में मतगणना स्थल चित्रकूट इंटर कॉलेज को बनाया गया है इसमें 5 राउंड में गिनती होगी इसके लिए 16 टेबल बनाए गए है।
वही अगर नगर पंचायतों की बात की जाए तो नगर मानिकपुर नगर पंचायत की बात की जाए तो मानिकपुर में मतगणना स्थल आदर्श इंटर कॉलेज को बनाया गया है। जिसमें 5 राउंड की मतगणना होगी इसके लिए 3 टेबल बनाई गई है। इसी प्रकार मऊ नगर पंचायत में मतगणना स्थल पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में बनाया गया है। इसमें 5 राउंड में गिनती होगी जिसके लिए 4 टेबल बनाई गई है। राजापुर नगर पंचायत में तहसील परिसर को मतगणना स्थल बनाया गया है। जिसमे 5 राउंड की मतगणना होगी। इसके लिए 6 टेबल बनाए गए है।
वही अगर पालिका कर्वी में मतदान के दिन वोट पड़ने वाले आंकड़ों की बात की जाए तो कर्वी नगर पालिका में 87361 में 44467 वोट पड़े है।
वही तीनो नगर पंचायतों के पड़ने वाले वोटिंग के आंकड़ों की बात की जाए तो मानिकपुर नगर पंचायत में 14326 में 8466 वोट पड़े।नगर पंचायत मऊ में 15135 में से 10576 वोट पड़े।राजापुर नगर पंचायत में 21091 में से 13117 वोट पड़े है।