Chitrakoot News: चित्रकूट जनपद के मानिकपुर कस्बे में जिलाधिकारी के आदेश के बाद रोड में अतिक्रमण किए दुकानदारों का चालान भी काटा गया है।
आपको बता दें कि चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के आदेश के बाद उप जिला अधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार घासी राम और ईओ नगर पंचायत राम आशीष वर्मा ने थाना पुलिस के साथ कस्बे के पुराने इंडियन बैंक से लेकर ब्लॉक के सामने तक रोड में अतिक्रमण किए दुकानदारों के अतिक्रमण हटवा कर उनके चालान भी काटे गए हैं। तो वही चालान कटा देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वह प्रशासन को देख जल्दी-जल्दी दुकानों से अपना अतिक्रमण हटाने लगे।
वही अतिक्रमण के मामले में मानिकपुर एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद आज मानिकपुर के प्रशासनिक अमले के द्वारा रोड के बाहर अतिक्रमण किए 40 दुकानदारों का जुर्माना काटा गया है।
उनका कहना है कि लगातार रोड में अतिक्रमण रहने के बाद जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। और लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद आज अभियान चलाया गया है।और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
वही इस मौके मौके पर मानिकपुर तहसील के नायब तहसीलदार घासी राम,नगर पंचायत से ईओ रामाशीष वर्मा,कोतवाली प्रभारी वीर प्रताप सिंह,नगर पंचायत के कर्मचारी और अधिकारी मौजदू रहे है।