UP Weather Update: कई दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही थी। अब उनके लिए राहत भरी खबर आई है। यूपी में मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ने लगी है। चित्रकूट सहित कई जनपदों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।
UP Weather Update: चित्रकूट,बांदा सहित पूरे यूपी में मानसून निष्क्रिय हो गया था। अब बुंदेलखंड सहित पूरे यूपी में एक बार फिर से मानसून लौट रहा है। मौसम विभाग ने 24 जुलाई को अच्छी बारिश होने के संकेत दिए हैं।
वही शनिवार शाम को चित्रकूट,बांदा में एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी और तेज धूप लोगों को परेशान कर रही थी। शनिवार को भी सुबह से धूप खिली और दिन में उमस से लोग बेहाल रहे। शाम ढलते ही आसमान पर बादल छा गए और रिमझिम बारिश होने लगी। इससे लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने तापमान अधिकतम 34 डिग्री एवं न्यूनतम 28 डिग्री रिकॉर्ड किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आर्द्रता कम होने से बादल नहीं बन पा रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की सम्भावना है।
वही शनिवार को हुई रिमझिम बारिश के साथ ही बिजली में फाल्ट आने शुरू हो गए। सरैया गांव के पहले 11000 लाइन का ट्रांसफार्मर और खंबा गिरने से विद्युत आपूर्ति बन्द हो गयी। वहीं, मानिकपुर 33 केवी सब स्टेशन में मैं फाल्ट के चलते घंटों मानिकपुर कस्बे की विद्युत आपूर्ति ठप रही।
वही कल देर शाम हुई झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली से अलग-अलग गांव के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार चित्रकूट बांदा महोबा हमीरपुर में मानसून ने दस्तक दे दी है।