चित्रकूट दो हज़ार के नोट बन्द होने की खबर के बाद जहाँ आम लोग नोट बैंको में वापसी के लिए जुट गए हैं।तो वहीं दूसरी तरफ दो हजार रुपये के नोट को लेकर चित्रकूट के पेट्रोल पंप मालिक ने अजब ग़ज़ब फ़रमान जारी कर दिया है।
बता दे की शहर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप ने ग्राहकों की सेवा में पम्प पर एक नोटिस चस्पा करते हुए लिखा गया है। कि दो हजार के नोट पर 1500 तक का पेट्रोल,डीज़ल लेना अनिवार्य कर दिया है।
जबकि आरबीआई ने 2000 के नोट को लेकर किसी भी तरह का कोई कठोर आदेश जारी नही किया है। लेकिन जिले के पेट्रोल पम्प के बड़े व्यापारी बन्द होने वाले 2000 के नोट के नाम पर आम ग्राहक को ठगने का काम कर रहे हैं।साथ ही जबरन ग्राहक को ज़्यादा ईंधन खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
चित्रकूट जिले के चार पहिया वाहन चालक शुभम मिश्रा ने बताया कि मैने कर्वी शहर के हिंदुस्तान पेट्रोलियम पम्प में पेट्रोल डलवाने गया था। तो मुझसे हिन्दुस्तान पेट्रोलिम के कर्मचारीओ ने कहा कि आपके पास यदि 2000 हज़ार रुपए की नोट हो तो आपको मात्र 1500 सौ रूपये का तेल डलवाना ही पड़ेगा।
मैंने साफ मना कर दिया तो बोला जाओ यहां आपको तेल नही मिलेगा। नोटिस के अनुसार आपको तेल अपनी गाड़ी में डलवाना होगा। वही ग्राहक ने अपनी गाड़ी लेकर वापस आ जाता है। और दूसरे पेट्रोल पंप में गाड़ी में आपने तेल डलवा लेता है।
मीडिया ने जब सवाल किया तो ग्राहक शुभम ने बताया कि पूरी तरह से जनता को लूट रहे हैं। 2000 हज़ार रुपए नोट पर मेरा मानना है। कि इस तरह के पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कार्यवही होना चाहिए।पेट्रोल पंप संचालक राजेंद्र प्रसाद जैन पुत्र स्वर्गीय मूलचंद्र जैन क पेट्रोल पंप हिंदुस्तान पेट्रोलियम के नाम से चित्रकूट के कर्वी शहर में मौजूद हैं।
इस पेट्रोल पंप कर्मचारियों से जब बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बात बोलने से साफ इनकार कर दिया। उन लोगों ने साफ मना कर दिया। वही कर्मचारियों का कहना था कि जो हमको दिशानिर्देश ऊपर से मिलते हैं। उनके आधार पर हम लोग काम कर रहे हैं। हम अपने अनुसार कोई कार्य नहीं कर रहे हैं।
तो वही इसका मतलब साफ है। कि चित्रकूट में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में 2000 रूपये नोट के नाम पर लूट का अड्डा पेट्रोल पंप बन चुका है। ऐसे में प्रशासन को बड़ी कार्यवाही पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ करनी चाहिए।
वही स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप में 2000 के नोट को लेकर चस्पा फरमान चर्चा में आने के बाद मालिक ने नोटिस को हटा दिया है। बता दे की प्रशासनिक दखल के बाद पम्प मालिक ने नोटिस को हटा लिया है।