18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ दिन से पानी नहीं आया तो बूंदी रोड पर लगाया जाम

पानी आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया, उन्होंने सडक़ पर झांडिय़ा व पत्थर रख जाम लगा दिया

2 min read
Google source verification
Chittorgarh, Chittorgarh news, Chittorgarh Hindi news, Chittorgarh local news, chittorgarh news in hindi, agitation, Road closed news, blocked roads, public blocked road, people blocked road, Due to water crisis, residents block Bundi road

जाम में फंसे वाहनों की दोनों तरफ लम्बी कतार लग गई

चित्तौडग़ढ़
शहर के नाडोल्या क्षेत्र के लोगों ने पानी की मांग को लेकर बूंदी रोड पर रास्ता रोककर प्रदर्शन किया। पिछले आठ दिन से पानी आपूर्ति बाधित होने से रोष में व्याप्त क्षेत्र की महिलाए व पुरुष बड़ी संख्या में बाल्टिया लेकर दोपहर एक बजे पंचरंगा मालेश्वर महादेव मंदिर के पास सडक़ पर आए। उन्होंने सडक़ पर झांडिय़ा व पत्थर रख जाम लगा दिया। ऐसे में सडक़ के दोनों तरफ वाहनो की लम्बी कतारे लग गई।

नाडोल्या से शहर की तरफ देहलीगेट और दूसरी तरफ चाट के भैरूजी तक वाहन जाम में फंस गए। क्षेत्रवासियों ने रास्ता जाम करने के साथ जमकर जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ऐसे में करीब एक घंटे तक रास्ता जाम रहा। रास्ता जाम की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और समझाइश करवा मामला शांत करवाया।

पेयजल के लिए भी भटकना मजबूरी

जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण हजारों लोगो को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोग पेयजल के लिए दर दर भटकने के लिए मजबूर है। साथ ही करीब पांच सौ मीटर दूर की ट्यूबवैल या हैंडपंपों के चक्कर लगा रहे है। इसकी शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

दो हजार लोग हो रहे परेशान

ठेकेदार ने आठ दिन पहले पानी की पाइपलाइन शिफ्टिंग के दौरान पुरानी को तोड़ दिया, इससे करीब दो हजार से ज्यादा आबादी की कॉलोनियों में जलापूर्ति बंद हो गई है। विरोध कर रहे मुकेश माली ने बताया कि नाडोल्या, गुर्जर बस्ती, छीपा कॉलोनी, माली मोहल्ला सहित आसपास की कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि रास्ता रोकने की घटना के बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की है। उन्होंने जल आपूर्ति सुचारू करने की बात कही, इसके बाद लोगों से रास्ता खुलवाया गया है।

एक दूसरे को बता रहे जिम्मेदार

क्षेत्र के मनोज वैष्णव ने बताया कि वे ठेकेदार के पास टूटी पाइपलाइन को दुरस्त करवाने के लिए गए थे, उसने आरयूडीआईपी के दुरस्त करने की बात कहीं, आरयूडीआईपी ने पल्ला झाड़ते हुए जलदाय विभाग के ठीक करने को कह दिया। जलदाय विभाग ने ठेकेदार के ठीक करने की बात कहीं है। एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने व आठ दिन तक पानी नहीं आने से हम परेशान है। ऐसे में हम लोगों को सडक़ जाम करने का कदम उठाना पड़ रहा है।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग