
जाम में फंसे वाहनों की दोनों तरफ लम्बी कतार लग गई
चित्तौडग़ढ़
शहर के नाडोल्या क्षेत्र के लोगों ने पानी की मांग को लेकर बूंदी रोड पर रास्ता रोककर प्रदर्शन किया। पिछले आठ दिन से पानी आपूर्ति बाधित होने से रोष में व्याप्त क्षेत्र की महिलाए व पुरुष बड़ी संख्या में बाल्टिया लेकर दोपहर एक बजे पंचरंगा मालेश्वर महादेव मंदिर के पास सडक़ पर आए। उन्होंने सडक़ पर झांडिय़ा व पत्थर रख जाम लगा दिया। ऐसे में सडक़ के दोनों तरफ वाहनो की लम्बी कतारे लग गई।
नाडोल्या से शहर की तरफ देहलीगेट और दूसरी तरफ चाट के भैरूजी तक वाहन जाम में फंस गए। क्षेत्रवासियों ने रास्ता जाम करने के साथ जमकर जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ऐसे में करीब एक घंटे तक रास्ता जाम रहा। रास्ता जाम की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और समझाइश करवा मामला शांत करवाया।
पेयजल के लिए भी भटकना मजबूरी
जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण हजारों लोगो को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोग पेयजल के लिए दर दर भटकने के लिए मजबूर है। साथ ही करीब पांच सौ मीटर दूर की ट्यूबवैल या हैंडपंपों के चक्कर लगा रहे है। इसकी शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
दो हजार लोग हो रहे परेशान
ठेकेदार ने आठ दिन पहले पानी की पाइपलाइन शिफ्टिंग के दौरान पुरानी को तोड़ दिया, इससे करीब दो हजार से ज्यादा आबादी की कॉलोनियों में जलापूर्ति बंद हो गई है। विरोध कर रहे मुकेश माली ने बताया कि नाडोल्या, गुर्जर बस्ती, छीपा कॉलोनी, माली मोहल्ला सहित आसपास की कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि रास्ता रोकने की घटना के बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की है। उन्होंने जल आपूर्ति सुचारू करने की बात कही, इसके बाद लोगों से रास्ता खुलवाया गया है।
एक दूसरे को बता रहे जिम्मेदार
क्षेत्र के मनोज वैष्णव ने बताया कि वे ठेकेदार के पास टूटी पाइपलाइन को दुरस्त करवाने के लिए गए थे, उसने आरयूडीआईपी के दुरस्त करने की बात कहीं, आरयूडीआईपी ने पल्ला झाड़ते हुए जलदाय विभाग के ठीक करने को कह दिया। जलदाय विभाग ने ठेकेदार के ठीक करने की बात कहीं है। एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने व आठ दिन तक पानी नहीं आने से हम परेशान है। ऐसे में हम लोगों को सडक़ जाम करने का कदम उठाना पड़ रहा है।
Published on:
11 Feb 2018 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
