
आईसीयू के अंदर भर्ती मरीज से कुशलक्षेम पूछते मंत्री व अन्य
चित्तौडग़ढ़.
प्रदेश के स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी रविवार शाम को श्री सांवलियाजी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती निम्बाहेड़ा के एक पूर्व पार्षद से मिलने पहुंचे, लेकिन न तो मंत्रीजी ने आईसीयू की मर्यादा का ध्यान रखा और न हीं उनके साथ चल रहे डेढ़ दर्जन से ज्यादा भाजपाईयों ने ऐसा किया।
ये सभी आईसीयू में प्रवेश कर गए और करीब दस मिनट तक आईसीयू में ही एक मरीज के पास खड़े रहे। यहां तक आईसीयू के बाहर ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने रोका कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास भी नहीं किया।
साथ ही अस्पताल के चिकित्सको ने ऐसी भी हिम्मत नहीं दिखाई। दूसरी तरफ मंत्री कृपलानी समेत किसी भी व्यक्ति ने आईसीयू में प्रवेश करने के पहले प्रिकोशन के लिए किट का उपयोग भी नहीं किया।
आईसीयू में बगैर किसी सुरक्षा के एक साथ इतने लोगों के प्रवेश करने से वहां भर्ती गंभीर मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने भी गंभीरता नहीं दिखाई।
अस्पताल के पीएमओ डॉ. मधूप बक्षी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि आगे से इस बारे में आपत्ति जता देंगे।
इधर, दूसरे परिजनो को अनुमति ही नहीं
चिकित्सालय में आईसीयू के बाहर अस्पताल में जगह जगह सूचना भी प्रदर्शित की हुई है। यहां तक की सुरक्षा कर्मी एक मरीज के पास दो तीमारदारों को ठहरने ही नहीं दिया जाता है। उन्हें तुंरत बाहर कर दिया जाता है।
लिफ्ट में भी क्षमता से अधिक
अस्पताल में लगी मरीजो को लाने ले जाने के लिए लगी लिफ्ट से मंत्री कृपलानी के साथ 12 से ज्यादा लोग गए। इनमें नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, निम्बाहेड़ा के पूर्व विधायक अशोक नवलक्खा, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष कमलेश पुरोहित,
निम्बाहेड़ा नगर पालिकाध्यक्ष कन्हैया लाल पंचोली, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवद्र्धन सिंह, पार्षद भोलाराम प्रजापत, सागर सोनी, रघु शर्मा, शैलेन्द्र झंवर, अनिल ईणानी सहित कई लोग शामिल थे।
मंत्री कृपलानी से सीधी बात
रिपोर्टर-आईसीयू में 18 लोग आपके साथ प्रवेश कर गए।
मंत्री कृपलानी- हमने विशेष रूप से ध्यान रखा, मैं इस बात का जवाब देना उचित नहीं समझता।
रिपोर्टर-आईसीयू में जाने के पहले कोई प्रिकोशन भी नहीं लिया
मंत्री कृपलानी- हमने जो किया चिकित्सको की मर्जी से किया।
रिपोर्टर-चिकित्सक तो आगे से आपत्ति जताने की बोल रहे है
मंत्री कृपलानी- मैरे साथ जो लोग है ये सभी अलग अलग मरीजो से मिलने आए है।
Published on:
04 Mar 2018 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
